Wednesday, 8 September 2021

कृषि कानून में संशोधन की मांग-भारतीय किसान संघ का आज करेगा आंदोलन

Advertisement

बिलासपुर
खाद की किल्लत और बिजली की समस्या के साथ ही कृषि बिल में जरूरी संशोधन की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले आठ सितंबर को देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी की ओर से नेहरू चौक पर धरना दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र दुबे ने बताया कि संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया की राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देश पर आठ सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेश के अन्न्दाता किसानों को खाद की किल्लत, बिजली की समस्या के साथ ही बीते वर्ष कम किए रकबे में सुधार आदि की मांग को लेकर अलग से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

भारतीय किसान संघ द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि खेती में लागत बढ़ती जा रही है। खाद, बीज, कीटनाशक मजदूरी, डीजल, बिजली आदि सभी के भाव में वृद्धी हो गई है किंतु किसान के उपज का पर्याप्त मूल्य आज भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति के कारण किसान दिन प्रतिदिन कर्जदार होते जा रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की बजाय लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी।

 

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: