Advertisement |
संभल मढ़न
असमोली थाना क्षेत्र में दिन में हुई मारपीट और कहासुनी के बाद शाम को
दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आये तो जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इस दौरान
मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे वृद्ध की गोली लगने से मौत हो गई। पथराव और
फायरिंग में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। हत्या की जानकारी मिलते
ही एसपी के साथ ही एएसपी और सीओ दो थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच
गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है। थाना क्षेत्र के गांव
शाहपुर डसर में दूध का काम करने वाले बाबू के बेटे अनीस का पूर्व प्रधान
रियाज के बेटे आसिम से विवाद हो गया था। दोनों के बीच सोमवार को दिन में
मारपीट हुई तो ग्रामीणों ने मामला निपटा दिया। शाम को अनीस अपने छोटे भाई
के साथ दूध लेकर लौट रहा था तभी गांव के बाहर बैठे आसिम से उसकी फिर से
कहासुनी हो गई।
0 Comments: