Friday, 24 September 2021

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, पिता का निधन होने से वजह से शेरफेन रदरफोर्ट लौटा स्वदेश

Advertisement

 

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अब टीम को एक और झटका लगा है। जॉनी बेयरस्टो की जगह पर टीम में शामिल किए गए शेरफेन रदरफोर्ट पिता का निधन होने की वजह से टीम का साथ छोड़कर घर वापस लौट रहे हैं। टीम ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। रदरफोर्ड को हैदराबाद की तरफ से एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला। रदरफोर्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से धूम मचाई थी और इसी वजह से उनको हैदराबाद ने अपनी टीम में जॉनी बेयरस्टो के स्थान पर शामिल किया था। बेयरस्टो ने आखिरी समय पर निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। रदरफोर्ड इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा ता। हैदराबाद की टीम की हालत बेहद खस्ता है और टीम ने अबतक खेले अपने 8 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है, जबकि बाकी 7 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: