Monday, 6 September 2021

पंजशीर से जंग में तालिबान की तरफ से ड्रोन हमले कर रहा पाकिस्तान

Advertisement

काबुल

आतंकवादी संगठन तालिबान और आतंक का पनाहगार पाकिस्तान के बीच गठजोड़ के सबूत आए दिन देखने को मिल रहे हैं। तालिबानी लड़ाकों को जिस पंजशीर में स्थानीय विद्रोहियों द्वारा चुनौती मिल रही थी, वहां मदद करने के लिए पाकिस्तानी वायु सेना पहुंच गई। खबर आ रही है कि यहां ड्रोन की मदद से बमबारी भी की गई है।

आमजन न्यूज ने पूर्व समांगन सांसद जिया अरियनजद के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन ने स्मार्ट बमों का इस्तेमाल कर पंजशीर पर बमबारी की है।


पाक आईएसआई प्रमुख ने की थी तालिबान से मुलाकात
आपको बता दें कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख ने तालिबान नेताओं से मिलने, सुरक्षा और सीमा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान का दौरा किया था। उनके दौरे के बाद ही पाकिस्तानी वायु सेना ने पंजशीर में बम बरसाए हैं।  तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मुलाकात के बारे में कहा था कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक फैज हमीद ने एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और तालिबान के कब्जे से लेकर अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने के उनके प्रयासों तक के हालिया बदलावों के बारे में बातचीत की।

पाकिस्तानी ड्रोन हमलों की बात सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने कही. वह बोले, 'पंजशीर पर पाकिस्तानी वायुसेना ने ड्रोन की मदद से बमबारी की है. इसमें स्मार्ट बमों का इस्तेमाल किया गया है.' इस बीच सोमवार पंजशीर में रजिस्टेंस फ्रंट ने तालिबान को सीजफायर का भी प्रस्ताव दिया है. जानकारी मिली है कि सालेह फिलहाल अज्ञात स्थान पर सुरक्षित हैं. वहीं असद महमूद पिछले तीन दिनों से ताजिकिस्तान में हैं.

इस जंग में पंजशीर रेजिस्टेंस फ्रंट थोड़ा कमजोर दिख रहा है. रविवार को फ्रंट को बड़ा झटका भी लगा है. जानकारी के मुताबिक, तालिबान से जंग से बीच  रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता और  घाटी में तालिबान से लोहा ले रहे अहमद मसूद के करीबी फहीम दश्ती की मौत हो गई है.

अमरुल्लाह सालेह ने लिखा UN को पत्र

अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने इस बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) को पत्र भी लिखा है. इसमें कहा गया है कि पंजशीर में तालिबान ने जरूरी सामानों की सप्लाई रोक दी है, जिससे अमानवीय संकट पैदा हो गया है. आगे कहा गया है कि अगर UN ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया तो पंजशीर में मानवीय तबाही हो जाएगी. आगे पंजशीर में तालिबान के हाथों नरसंहार का खतरा जताया गया है.

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: