Advertisement |
मुंबई
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की मां का आज निधन हो गया। खुद अक्षय ने
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। अक्षय ने अपनी मां के निधन
की खबर एक भावुक पोस्ट के जरिए दी। इस पोस्ट में अक्षय ने लिखा, वो मेरा
मूल थीं, आज मैं असहनीय पीड़ा को महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा
भाटिया का आज सुबह देहांत हो गया, वो इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया
में मेरे पिता के पास चली गई हैं। इस दुख की घड़ी में मैं और मेरा परिवार
आपकी दुआओं का सम्मान करते हैं। ओम शांति।
इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने अपनी मां के निधन की जानकारी एक पोस्ट के
जरिए दी जिसके बाद बॉलीवुड की तमाम हस्तियों और फैंस ने संवेदना जाहिर की।
इससे पहले अक्षय की मां की तबीयत को लेकर कई लोगों ने प्रार्थना की थी और
उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी। जिसके बाद अक्षय ने सभी लोगों का
शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने पोस्ट करके लिखा, यह घड़ी मेरे और मेरे
परिवार के लिए बहुत कठिन है, हर एक की प्रार्थना मेरे लिए बहुत बड़ी मदद
होगी।
0 Comments: