Breaking
Loading...
Menu

Thursday, 16 September 2021

डेंगू से जंग-जनता के संग : नागरिकों के सहयोग से डेंगू पर नियंत्रण करने में हम सफल होगें

Advertisement


भोपाल
"डेंगू से जंग-जनता के संग" जन-जागरूकता अभियान में नागरिकों के सक्रिय सहयोग से सफलता पायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रदेशव्यापी अभियान की भोपाल से शुरूआत की है। डेंगू खत्म करने तक यह अभियान जारी रहेगा। यह बात लोक- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में कही। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी “डेंगू से जंग-जनता के संग” जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम का रायसेन जिला मुख्यालय पर शुभारंभ कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने डेंगू रैपिड रिस्पॉस टीम के साथ डेंगू लार्वा को नष्ट करने वाले पाउडर और रसायन का स्प्रे से छिड़काव भी किया।

मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि डेंगू को फैलने से रोकने लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। डेंगू से बचाव और रोकथाम के उपायों की जानकारी को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू पर नियंत्रण के लिए सरकारी अमला काम कर रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि डेंगू पर नियंत्रण तभी संभव होगा जब आमजन अभियान में सक्रिय भागीदारी करेंगे। डेंगू पर नियंत्रण के लिए घरों में कूलर, वाटर टेंक और आसपास गड्ढों में साफ पानी एकत्रित नहीं होने दें। हम अगर पानी को एकत्रित नहीं होने देंगे तो लार्वा नहीं बनेगा। लार्वा से डेंगू का मच्छर भी पैदा नहीं होगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जगह-जगह एन्टी लार्वा और एन्टी मच्छर दवाईयों का छिड़काव कराया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि आमजन फुल पेंट, फुल स्लीव शर्ट आदि ऐसे वस्त्र पहने, जिससे मच्छर ना काटे। बुखार आने पर तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें। डेंगू के उपचार के लिए जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में भी डेंगू और चिकनगुनिया रोग के निःशुल्क उपचार का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों को डेंगू के लक्षण, रोकथाम एवं बचाव की जानकारी देने संबंधी पम्पलेट भी बाँटे। कार्यक्रम में साँची जनपद अध्यक्ष एस. मुनियन, कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, अन्य जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। 

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: