Breaking
Loading...
Menu

Saturday, 25 September 2021

मण्डी कर्मचारियों के हित में सभी आवश्यक कदम उठायेंगे - कृषि मंत्री पटेल

Advertisement

 

भोपाल

प्रदेश की सभी मण्डियों में कार्यरत कर्मचारियों के हित में फैसले लेने में कोई कमी नहीं रखेंगे। आवश्यकता हुई तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अनुरोध कर कर्मचारी हितैषी निर्णय लिये जायेंगे। यह बात किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री-सह-अध्यक्ष मण्डी बोर्ड कमल पटेल ने मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संचालक मण्डल की 137वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने मण्डी बोर्ड कर्मचारियों के आमेलन के लिये आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी ने कहा कि मण्डी बोर्ड किसानों को अतिरिक्त सुविधा दिलाने और अधिक से अधिक किसानों को मण्डी बोर्ड की ओर आकृष्ट किये जाने के उद्देश्य की पूर्ति करने वाले प्रस्ताव ही प्रस्तुत करें।

मंत्री पटेल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश की मण्डियों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मण्डी के कर्मचारी बनाने के लिये शीघ्र आमेलन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में आमेलन के प्रस्ताव को वरिष्ठतम स्तर से भी पारित कराया जायेगा। मंत्री पटेल ने इसके लिये आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि कृषि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को नियमानुसार लाभान्वित करने के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जायें। पटेल ने कहा कि मण्डियों के कार्यों में गुणवत्ता और मण्डी की आय वृद्धि के लिए मण्डी एक्ट में संशोधन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

हर जिले में एक मण्डी होगी हाईटेक

मंत्री पटेल ने निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी जिलों की एक-एक मण्डी को हाईटेक मण्डी बनाने की कार्यवाही तत्काल शुरू करें। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व निर्धारित 30 जिलों की एक-एक मण्डी को हाईटेक बनाने की सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही अन्य मण्डियों में भी आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिये गये।

मण्डी प्रांगण में चिकित्सा सुविधा रहेगी उपलब्ध

मंत्री पटेल ने पूर्व की बैठक में हुए निर्णय अनुसार किसानों को मण्डी प्रांगण में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों की समीक्षा की। बैठक में एम.डी. मण्डी बोर्ड विकास नरवाल ने बताया कि किसानों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही सराकात्मक परिणाम आयेंगे।

कर्मचारी होंगे सम्मानित, इन्सेंटिव भी मिलेगा

मंत्री पटेल ने मण्डी बोर्ड में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिये सम्मानित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी। कर्मचारियों को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को इन्सेंटिव भी मिलेगा। पटेल ने इसके लिये बजट में आवश्यक प्रावधान करने के भी निर्देश दिये।

मण्डी बोर्ड की स्थानांतरण नीति अनुमोदित

मंत्री पटेल की अगुवाई में संचालक मण्डल ने राज्य मण्डी बोर्ड सेवा एवं अन्य विभागों से मण्डी बोर्ड मुख्यालय, आंचलित कार्यालय या मण्डी समितियों में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रस्तावित स्थानांतरण नीति का अनुमोदन कर दिया। संचालक मण्डल ने तय किया कि प्रतिवर्ष एक जनवरी से 31 जनवरी और एक जुलाई से 31 जुलाई तक स्थानांतरण किये जा सकेंगे। वर्तमान वर्ष में जुलाई के स्थान पर 31 अक्टूबर तक स्थानांतरण किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई।

तिलहन संघ के कर्मचारियों के संविलियन की कार्यवाही के निर्देश

मंत्री पटेल ने मण्डी बोर्ड में कार्यरत तिलहन संघ के कर्मचारियों के संविलियन की नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों के हित में सभी आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की जाये। कर्मचारियों को आवश्यक समझाइश भी दी जाये, जिससे कि उनके संविलियन का मार्ग प्रशस्त हो सके।

सौदा पत्रक एप के मॉडिफिकेशन के लिये सहमति

संचालक मण्डल की बैठक में मण्डी सौदा पत्रक एप के मॉडिफिकेशन के लिये सहमति प्रदान कर दी गई। सीधे खलिहान/घर से कृषकों की उपज विक्रय एवं भुगतान सुनिश्चित करने के लिये "एम.पी. फार्मगेट एप, एगमार्कनेट पोर्टल, ई-ऑफिस, ई-टेंडरिंग, एनपीएस, रिकार्ड डिजिटलाइजेशन, एचआर मॉड्यूल प्रापर्टी मैनेजमेंट मॉड्यूल, जीपीएमएस इत्यादि के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिये परामर्शी एवं वेब/एप डेव्हलपर की सेवाएँ प्रदान करने के कार्य की स्वीकृति दी गई।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: