Breaking
Loading...
Menu

Thursday, 16 September 2021

मध्य प्रदेश के पूर्व IAS हर्ष मंदर के तीन ठिकानों पर ED का छापा

Advertisement


मुंबई/ भोपाल । सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी कर रही है। हर्ष मंदर के घर और दफ्तर दोनों जगह प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह साढ़े आठ बजे कार्रवाई के लिए पहुंची थी। हर्ष मंदर एक फैलोशिप के लिए जर्मनी गए हुए हैं। घर पर उनकी बेटी सरूर मंदर मौजूद हैं। प्रवर्तन निदेशालय हर्ष मंदर के वसंत कुंज स्थित घर और सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज (जिसके वे प्रेसीडेंट भी हैं) पर कथित तौर पर छापेमारी की जा रही है। कथित तौर पर सभी उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने ये कार्रवाई ऐसे समय में की है जब हर्ष मंदर कुछ ही घंटों पहले नौ महीने के लिए जर्मनी के लिए रवाना हुए।  दूसरी ओर कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की मदद के बाद सुर्खियों में आए अभिनेता सोनू सूद के घर दूसरे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी है। बुधवार को उनके 6 ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने सर्च किया था। गुरुवार सुबह फिर एक टीम सोनू सूद के घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग आर्थिक गड़बड़ियों की जांच कर रहा है। हालांकि इसे लेकर किसी तरह की आधिकरिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि इस पर राजनीति तेज हो गई है। आप नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे यह जानकार हैरानी हो रही है कि जिस व्यक्ति ने कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात लगाकर लोगों के लिए काम किया, लोगों की जान बचाने के लिए काम किया, अपने घर के सामान को गिरवी रखकर लोगों की मदद की, उसके घर में इनकम टैक्स के छापे मारे जा रहे हैं. आखिर आप संदेश क्या देना चाहते हैं। इस देश में जिस व्यक्ति को सरकार को सम्मानित करना चाहिए, उसके यहां छापे पड़ रहे हैं।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: