Wednesday, 8 September 2021

बिहार: पुलिस टीम पर हमला, SHO सहित 6 जख्मी, युवक की मौत से भड़के लोग

Advertisement

  खगड़िया 
खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बेला में मंगलवार को लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आक्रोशितों के हमले में थानाध्यक्ष सहित छह जवान घायल हुए हैं। घटना की वजह से इलाका कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बना रहा।  मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुमित कुमार ने मामले को शांत कराया। लोगों का गुस्सा उस युवक की शव बरामदगी के बाद फूटा, जो सोमवार को पुलिस के डर से नदी में कूद गया था। सोमवार की शाम बेला में पुलिस को देखकर चार लोग भागे। इसी दौरान माड़र के रामविलास नोनियां का पुत्र लक्ष्मण नदी में कूद गया। पुलिस देर शाम घटनास्थल पर नहीं पहुंची।  मंगलवार को एसडीआरएफ ने शव को बरामद किया। इसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक सिपाही की आक्रोशितों ने पिटाई भी कर दी। एसपी अमितेश कुमार ने बताया  आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: