Advertisement |
नई दिल्ली
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अगले महीने से यूएई और ओमान में होने वाले
टी20 वर्ल्ड कप भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। सिलेक्टरों ने
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले ही टीम का चयन कर लिया है, लेकिन
उन्होंने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि
टी20 वर्ल्ड कप बुधवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा हो सकती
है। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा।
स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत के दौरान गावस्कर ने विश्व कप के लिए जिन 15
खिलाड़ियों को चुना है, उसमें उन्होंने कई हैरान करने वाले फैसले लिए हैं।
गावस्कर ने अपनी टीम में पिछले दो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों
में से एक दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर कर दिया है।
उन्होंने कप्तान विराट कोहली को रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार के रूप में
रखा है और साथ ही केएल राहुल को बैकअप ओपनर और रिजर्व विकेटकीपर के रूप
में रखा है। पूर्व कप्तान ने इस साल की शुरुआत में वनडे और टी20 में डेब्यू
करने वाले सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में चुना है।
गावस्कर ने मध्यक्रम में यादव को सपोर्ट देने के लिए मुंबई इंडियंस के दो
अन्य खिलाड़ियों-हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या को शामिल किया है।
0 Comments: