Breaking
Loading...
Menu

Monday, 13 September 2021

T20 World Cup 2021: हो गई सभी 16 टीमों की घोषणा

Advertisement

 


नई दिल्ली
आगामी टी-20 विश्व कप के लिए सभी 16 टीमों की घोषणा हो गई है। शेड्यूल के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्तूबर को ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं, इसी दिन दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। भारत टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था। मगर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया। टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें चार टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। शुरुआती आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं। टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि आइसीसी ने टीम के एलान के लिए आखिरी तारीख 10 सितंबर रखी थी। सबसे अंतिम में श्रीलंका ने अपनी टीम का एलान किया है।

ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी टीम में किस खिलाड़ी को मिला है मौका?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
राशिद खान, रहमनउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतउल्लाह जाजाई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हसमतउल्लाह शाहिदी, मुहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, हमीद हसन, शराफुद्दीन अशरफ, दौलत जादरान, शापूर जादरान और कैस अहमद।

ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

बांग्लादेशी टीम
महमुदुल्लाह (कप्तान), नईम शेख, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन , शमीम हुसैन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, टाइमल मिल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, लियम लिविंग्स्टन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, आदिल रशीद, सैम करन

भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीद, आजम खान, मोहम्मद हसनैन, सोहेब मकसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और हसन अली।

वेस्टइंडीज की टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फाबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
तेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुल्डर, लुंगी नगिदी, एनरिच नोर्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी और रासी वान डर डुसेन।

श्रीलंकाई टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षा, कमिंडु मेंडिस, कुसल परेरा, दिनेश चांडीमल, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप, महीश थीकशना, प्रवीण जयविक्रमा।

न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टोड एशेल, ट्रेंट बोल्ट, डोवेन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर), मार्क चैंपमैन, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, काइले जैमिसन, लोकी फुर्ग्युसन, टिम साउथी।

नीदरलैंड्स की टीम
पीटर सीलर (कप्तान), कोलिन एकरमान, फिलिपी बोइसवैन, बेन कूपर, बास डिलीड, स्काट एडवार्ड्स, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मीबर्ग, मैक ओडाउड, रयान टेन डजचेट, लोगन वैन बीक, टिम वैन डर गटन, रोइलोफ वैन डर मेर्व और पाल वैन मीकरन

आयरलैंड की टीम
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क एडेर, कुर्टिस कैम्फेर, गेरेथ डेलैनी, जार्ज डाकरेल, शेन गेटकैट, ग्राहम केनेडी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्रायन, बैरी मैककार्ती, केविन ओब्रायन, नील रोक, सिमी सिंह, पाल स्ट्रिलिंग, हैरी टेक्टर, लोरकैन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।

नामिबिया की टीम
गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल ब्रिकेनस्टाक, मिचउ डुप्रीज, जैन फ्रीलिंक, जैन ग्रीन, निकोल लोफी-इटान, बेरनार्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रुबेन त्रुम्पेलमान, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वीज, क्रेग विलियम्स, पिकी या फ्रांस।

ओमान की टीम
जीशान मकसूद (कप्तान), आकिब इल्यास, जतिंदर सिंह, खवर अली, मोहम्मद नदीम, अयान खान, सूरज कुमार, संदीप गोड, नेस्तर धांबा, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, नसीम खुशी, सुफयान महमूद, फय्याज बट और खुर्रम खान।

पापुआ न्यू गिनी की टीम
असद वाला (कप्तान), चार्ल्स एमिनी, लेगा सिएका, नोरमैन वनुआ, नोसैना पोकाना, किपलिंग डोरिजा, टोनी उरा, हिरी हिरी, गोडी टोका, सेसे बाउ, डामियन रावू, कबुआ वागी-मोरिया, सिमोन अताई, जेसन किला, चाड सोपर और जैक गार्डनर

स्कॉटलैंड की टीम
काइल कोइटजर (कप्तान), रिचर्ड बेरिंगटन (उपकप्तान), डीलैन बज, मैथ्यू क्रोस (विकेटकीपर), जोश दावी, एलासडेर एवांस, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जार्ज मुनसे, साफयान शरीफ, क्रिस सोल, हम्जा ताहिर, क्रेग वैलेस (विकेटकीपर), मार्क वाट और ब्रैड व्हील

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: