Advertisement |

भोपाल
अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया ने झाबुआ में पूर्णप्राय: नव-निर्मित हेचरी भवन का निरीक्षण कर 15 अक्टूबर तक 30 हजार क्षमता की नई हेचरी मशीन लगाने के निर्देश दिये हैं। कंसोटिया ने कहा कि वर्तमान हेचरी मशीन पुरानी होने से पिछले एक वर्ष में चूजा़ उत्पादन काफी कम हुआ है।
दाना-पानी-बर्तन क्रय अनुमति एक हजार से बढ़कर 10 हजार रूपये
कंसोटिया ने लेयर हाउस में कड़कनाथ मुर्गा पालन का भी अवलोकन किया। प्रबंधक ने बताया कि प्रक्षेत्र पर पक्षियों के दाना एवं पानी के बर्तनों की खरीदी के लिये एक हजार की अनुमति अपर्याप्त है। कंसोटिया ने सामग्री क्रय अनुमति 10 हजार रूपये करने के निर्देश संचालक मेहिया को दिये।
0 Comments: