Advertisement |
शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी मनाई जाती है. नवमी तिथि को कन्याओं को भोजन कराया जाता है. इसे महा नवमी भी कहा जाता है, ये दिन नवरात्रि उत्सव का भी एक हिस्सा है. महा नवमी नवरात्रि का नौवां दिन और दुर्गोत्सव का तीसरा दिन है. इस साल महा नवमी 14 अक्टूबर 2021, गुरुवार को मनाई जाएगी. धर्म शास्त्रों के मुताबिक, नवमी के दिन मां दुर्गा की शक्तियां जाग्रत होती हैं. ऐसे में इस दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. नवमी के दिन रात को 10 बजे से 12 बजे के बीच इन उपायों को, करने से आपको बेहद लाभ मिलेगा. इन उपायों को करते समय एक बात का ख्याल रहें कि कोई आपको रोके या टोके नहीं.
– नवमी तिथि के दिन रात को 10 बजे से पहले गंगाजल से स्नान कर पूजा स्थान की थोड़ी सी जगह को गाय के गोबर से लीपें. अब इस जगह पर गाय के घ से दो मुखी दीपक जलाएं. दीपक के आगे एक कपूर, पान के पत्ते पर 5 लौंग, कपूर, 5 इलायची के साथ कुछ मीठा रखें और दुर्गा मां को धूनी दें. इसके बाद मां दुर्गा के बाज मंत्र का एक हजार बार जाप करें. इससे धन संबंधी परेशानी से निजात मिल सकेगा.
0 Comments: