Wednesday, 6 October 2021

रेल लाइन बिछा रही कंपनी के इंजीनियर को गोली मारी

Advertisement

 

मेदिनीनगर
पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में रेल लाइन बिछा रही कंपनी अशोका बिल्डकॉन के जूनियर इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार को मंगलवार को अपराधियों ने गोली मार दी। वीरेंद्र की जांघ और बाएं कूल्हे में दो गोली लगी है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल इंजीनियर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। घायल जेई बिहार के मोतिहारी निवासी प्रमोद साव के पुत्र हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। बताया जाता है कि इंजीनियर वीरेंद्र कुमार हैदरनगर के सिमरसोत गांव के पास दोपहर में रेलवे पुल का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान वहां बाइक से दो अपराधी पहुंचे और इंजीनियर को लक्ष्य कर गोली चला दी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि पलामू में फ्रेट कोरिडोर के तहत पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल अंतर्गत गढ़वा रोड-सोननगर रेल खंड पर तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। फायरिंग के बाद रेल ट्रैक बिछाने का काम रोक दिया गया। सूत्रों के अनुसार रेल पटरी बिछा रही कंपनी से लेवी की मांग को लेकर आपराधिक तत्व लगातार दबाव बना रहे हैं। इससे पहले आठ जुलाई को भी अशोका बिल्डकॉन के पलामू जिलांतर्गत मोहम्मदगंज थाना के सोनबरसा गांव स्थित कैंप कार्यालय में अपराधियों ने फायरिंग की थी जिसमें प्रभु राम नामक मजदूर घायल हो गया था। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पराग विष्णु चौधरी को कई बार मैसेज और फोन कर रंगदारी की मांग की जा चुकी है। 

गोली मारकर गढ़वा की ओर भाग निकले अपराधी:
जेई वीरेन्द्र कुमार को दो गोली मारने के बाद अपराधी हैदरनगर होते हुए गढ़वा की ओर भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वीरेन्द्र कुमार को गोली मारनेवाले नकाबपोश हमलावर लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे। पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद उन्होंने जेई को निशाना बनाया।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: