Friday, 8 October 2021

कवर्धा की घटना सच जल्द सब के सामने आएगा-मुख्‍यमंत्री बघेल

Advertisement

 रायपुर
 छत्‍तीसगढ़ में बीते दिनों कवर्धा में हुई घटना को लेकर सियासत का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के सदस्‍यों ने बुधवार को कवर्धा में बीते दिनों हुई घटना में पीडि़त परिवार से मिलने के लिए गए थे। इसी घटना के बाद प्रदेश के मुखिया सीएम बघेल ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा में छोटी सी घटना को बड़ा रूप देने की साजिश की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि जल्द ही इस घटना का सच सबके सामने आ जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में वे खुद इसकी जानकारी सभी लोगों के साथ साझा करेंगे। यह बातें मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एक सवाल के जवाब मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहीं। बघेल ने प्रेसवार्ता में कहा कि हमारा प्रदेश शांति प्रिय है। प्रदेश की शांति भंग करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। यह अपराध है। यहां इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को वहां जाने से रोके जाने के सवाल पर मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि हम शांति व्यवस्था को बिगड़ने देना नहीं चाहते।


इसके अलावा लखीमपुर खीरी के किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा के बाद इस घोषणा को लेकर विपक्ष की तरफ से उठ रहे सवालों पर भूपेश बघेल ने अपनी बात रखी। भूपेश बघेल ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना की तुलना दूसरी किसी घटना से नहीं की जा सकती। वहां किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई।

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: