Breaking
Loading...
Menu

Monday, 4 October 2021

ड्रग्स केस में शाहरुख खान का बेटे आर्यन गिरफ्तार

Advertisement

 


मुंबई
 बी टाउन के गलियारों में जिस खबर ने आज सबसे ज्यादा तहलका मचाया वो थी ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी। ड्रग्स केस में आर्यन का नाम सामने आने के बाद से फैंस काफी शॉक्ड हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

क्रूज ड्रग पार्टी केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने आर्यन से क्रूज में उनकी मौजूदगी को लेकर पहले उनसे पूछताछ की। अब सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एनसीबी ने आर्यन खान को इस मामले में गिरफ्तार किया। आर्यन खान की गिरफ्तारी धारा 27 के तहत हुई है। ऐसे में उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है। आर्यन खान के अलावा 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया,जिनमें से 2 के नाम अरबाज मर्चेंट,मुनमुन धामेचा है।

एनसीबी ने आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने बताया कि शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने इस जश्न पार्टी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से ड्रग्स बरामद किया। उन्होंने बताया, ‘‘अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंडरगारमेंट्स और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था।

आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत ये लोग गिरफ्तार

एनसीबी ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा हैं. जबकि रविवार को पूरा दिन नुपुर सार‍िका, इस्म‍ित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से भी पूछताछ की गई. अरबाज मर्चेंट,आर्यन के दोस्त हैं.  

NCB की पूछताछ में आर्यन ने खुद को बताया पार्टी का गेस्ट

आर्यन से हुई एनसीबी की पूछताछ में आर्यन ने बताया था कि वह पार्टी में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. आर्यन ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि पार्टी के ऑर्गेनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल का लोगों को पार्टी में बुलाया था. मामले की जांच के लिए एनसीबी ने आर्यन का फोन जब्त कर उनके चैट्स खंगाले.  

एनसीबी ने बयान जारी कर बताया था कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. टीम ने वहां से एमडीएमए, कोकेन, एमडी और चरस बरामद किए.

पैसेंजर बनकर क्रूज में गए थे एनसीबी के अफसर

एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने बयान जारी कर बताया कि टीम के 22 अध‍िकारी सादे कपड़ों में क्रूज पर पैसेंजर बनकर गए थे. श‍िप में लगभग 1800 यात्री थे जहां ड्रग्स पार्टी कर रहे 8 लोगों को पकड़ा गया. रेड के बाद सभी लोगों को मुंबई एनसीबी के दफ्तर लाया गया जहां उनसे मामले की पूछताछ की गई.

क्रूज कंपनी के अध्यक्ष ने ड्रग्स पर दी ये सफाई

  जिस क्रूज पर पार्टी चल रही थी वो कॉर्डेलिया (Cordelia) कंपनी का है. इस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम (Jurgen Bailom) ने एक बयान जारी किया है.  उन्होंने बताया कि 'एनसीबी को कुछ यात्रियों के सामान में ड्रग्स मिली, जिन्हें कॉर्डेलिया ने तुरंत उतार दिया. इस कारण क्रूज को यात्रा तय करने में भी देरी हुई.' उन्होंने इसके लिए यात्रियों से माफी मांगी.

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: