Advertisement |

दुर्ग
गुरूवार से प्रारंभ हो रही शारदीय नवरात्री में डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी देवी दर्शन के लिये पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। रतनपुर महामाया मंदिर के बाद अब डोंगरगढ़ देवी दर्शन के लिये जाने वालों को अपनी दोनों वक्सीनेशन की रिपोर्ट के साथ ही कोविड रिपोर्ट भी साथ में रखना होगा इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को दर्शन के लिये पहले मंदिर के पोर्टल पर अपनी पंजीयन कराना अनिवार्य होगा तभी वे दर्शन का लाभ ले सकते हैं।
उल्लेखनीय हे कि कोरोना संक्रमण काल से नवरात्र में मंदिरों में श्रद्धालुजनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ था। प्रतिबंध समाप्त करने के बाद शासन ने इसकी जवाबदेही मंदिर ट्रस्ट और पंडाल समितियों पर तय की है जिसकी पूरी व्यवस्था उन्हें करनी है ताकि कोई संक्रमित ना आ सके और इसकी रोकथाम हो सके। इसी के चलते दुर्ग पुलिस ने पदयात्री श्रद्धालुओं के जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 वेक्सीन के दोनो डोज लगे होने का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट नही होने की स्थिति में भक्तगण 72 घंटे पूर्व कराये गये आई.टी.पी.सी.आर./एण्टीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर अपने वाहन से डोंगरगढ़ की ओर प्रस्थान कर सकते है। दर्शनार्थियों को कोविड प्रोटोकाल/गाईडलाईन के तहत मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन करना होगा। श्रद्धालुओं को कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जावेगा। नवरात्रि के दौरान प्रतिवषार्नुसार मेला व मीनाबाजार व प्रदर्शनी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
दर्शनार्थियों को ऊपर मंदिर/नीचे मंदिर दर्शन हेतु पूर्व से ही मॉ बम्लेश्वरी ट्रस्ट के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जिसमें दोनो मंदिर दर्शन के लिए पृथक-पृथक समय आबंटित कर दर्शन की अनुमति दी जायेगी। बिना रजिस्ट्रेशन प्रवेश नही दिया जायेगा। पोर्टल का लिंक निम्नानुसार है-ई पास डॉट बमलेश्वरी डॉट ओराजी पर जाकर अपनी पंजीयन करा सकते हैं।
0 Comments: