Thursday, 7 October 2021

योगी सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी में कांग्रेस, पंजाब के साथ राजस्थान से भी निकालेगी मार्च

Advertisement

 

जयपुर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी में हुई हिंसा के बाद योगी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी है। पंजाब के बाद अब राजस्थान कांग्रेस इकाई भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को भरतपुर जिले से लखीमपुर खीरी तक मार्च निकालेंगे। इस मार्च की अगुवाई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा हिंसा में मारे गए किसानों के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और हत्यारों को कड़ी सजा की मांग करने के लिए, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता कल सुबह 11 बजे भरतपुर बॉर्डर से लखीमपुर खीरी के लिए मार्च करेंगे।

कांग्रेस पार्टी के नेताओं के अनुसार, राज्य कैबिनेट के सदस्य भी मार्च में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों को उत्तर प्रदेश की सीमा पर आगे बढ़ने से रोका गया तो कांग्रेस नेता गिरफ्तारी के लिए तैयार रहेंगे। बता दें कि पंजाब कांग्रेस ने गुरुवार से मोहाली से लखीमपुर खीरी तक मार्च का ऐलान किया है, जिसकी अगुआई नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे, जिन्होंने पिछले दिनों चन्नी सरकार में अपनी दखल नहीं स्वीकार किए जाने से नाराज होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू इस पैद मार्च की अगुआई करेंगे, जो मौहाली से गुरुवार को शुरू होगी और लखीमपुर खीरी तक जाएगी। 

Share This
Previous Post
Next Post

Email: editor@uttampradesh.net Address: Madhya Pradesh (Bhopal) 52, Manohar Dairy, Zone-1, M.P. Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

0 Comments: