Advertisement |
E4 सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में 10 नवम्बर को एएस जी हॉस्पिटल, लायंस क्लब और अमेरिकन ऑप्टिकल की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन लायंस क्लब द्वारा लगाया गया जिसमें एसजी आई अस्पताल की टीम निशुल्क आंखों की जांच करके सेवा दी एवं अमेरिकन ऑप्टिकल एमपी नगर द्वारा निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया |
0 Comments: