उत्तम प्रदेश समाचार : खेल

Breaking
Loading...
Menu

Saturday, 16 October 2021

राहुल द्रविड़ टीम टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बन सकते हैं इंडिया के हेड कोच

 




 नई दिल्ली 
भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए तैयार हो गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में वो टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच जुडे़ थे। मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाल सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। विराट कोहली ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि द्रविड़ ने कोच बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। विक्रम बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे। उनके अलावा अन्य पदों पर ध्यान दिया जाएगा। भारतीय टीम अब बदलाव की राह पर है।  इसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल होना है। इन सभी ने द्रविड़ के साथ काम किया है। भारतीय क्रिकेट के लिए ये काफी अहम हो सकता है।
 
 राहुल द्रविड़ हमेशा से ही बीसीसीआई की पसंद थे। सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूर्व कप्तान के साथ बैठकर बात की। चीजें अच्छी रहीं। द्रविड़ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हित को शीर्ष पर रखा। इसलिए चीजें आसान हो गई। जब राहुल द्रविड़ जैसा खिलाड़ी टीम इंडिया का मार्गदर्शन करेगा, तो टीम इंडिया बेहतर करेगी। 

Wednesday, 29 September 2021

पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के बावजूद क्या है टीम की चिंता : रोहित शर्मा

पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के बावजूद क्या है टीम की चिंता : रोहित शर्मा

 

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में मंगलवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने जीत की पटरी पर वापस लौटते हुए 42वें मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 6 विकेट पर 135 रनों पर रोक दिया और फिर चार विकेट खोकर 19 ओवर में मैच जीत लिया। मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने 37 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 27 रन बनाए। इस शानदार जीत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है। रोहित ने मैच के बाद कहा, 'हां, यह सच है कि हम इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले। और हमारे लिए थोड़ी चिंता की बात है। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम जीत की जय पकड़ रहे हैं। यह एक लंबा टूर्नामेंट है और एक टीम के रूप में हमें यहां बने रहना है।' कप्तान ने इशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा, ' इशान को बाहर करना एक आसान फ़ैसला नहीं था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम में कुछ बदलाव करना है और फिर ऐसा हुआ। वह एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे कभी नहीं बंद हुए हैं। सौरभ तिवारी ने चेन्नई के ख़िलाफ़ भी अर्धशतक लगाया था और आज भी उन्होने मध्य ओवरों में सूझ-बूझ भरी पारी खेली। हार्दिक ने पिच के बीच में समय बिताया, यह अच्छा संकेत है भविष्य के लिए।'

इस जीत के बाद मुंबई की टीम के 11 मैचों से 10 अंक हो गए हैं और तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई की यह पांचवीं जीत है। कोलकाता के भी 10 ही अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कोलकाता की टीम मुंबई से आगे चौथे नंबर पर है। वहीं, पंजाब को 11 मैचों में सातवीं हार मिली है। टीम आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय 16 अंकों के साथ टॉप पर है। दिल्ली कैपिटल्स भी 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

Tuesday, 28 September 2021

अमेरिका में उन्मुक्त चंद ने बल्ले से मचाया कोहराम, महज 52 गेंदों में ठोका शतक

अमेरिका में उन्मुक्त चंद ने बल्ले से मचाया कोहराम, महज 52 गेंदों में ठोका शतक

 

 नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट से महज 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर अमेरिका का रुख करने वाले उन्मुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग में अपने बल्ले से कोहराम मचाया है। भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता चुके उन्मुक्त ने सिल्कन वैली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए इस लीग में अपना पहला शतक ठोका। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर सिल्वन वैली ने ऑस्टिन एथलेटिक्स की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। उन्मुक्त ने अपनी इस पारी के दौरान 102 रन तो महज चौकों और छक्कों से बटोरे। वह अबतक इस लीग में 3 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। 
 
उन्मुक्त ने 69 गेंदों पर 132 रनों की तूफानी पारी खेली और वह टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। 191.30 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने अमेरिका की सरजमीं पर अपने बल्ले से गद्दर मचाया और विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्मुक्त ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और सात लंबे छक्के लगाए और मैच को एकतरफा बना दिया। ऑस्टिन एथलेटिक्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को सिल्कन वैली ने 3 गेंद बाकी रहते हुए ही हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही। 
 
उन्मुक्त अबतक इस लीग में 14 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 434 गेंदों का सामना करने के बाद 53.20 के एवरेज से 534 रन कूटे हैं। इस दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 122.58 का रहा है। उन्मुक्त ने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद दिल्ली क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात करने के आरोप लगाए थे और खुद को लगातार नजरअंदाज करने की बात का खुलासा किया था। अंडर 19 लेवल पर अपने बल्ले से धूम मचाने वाले उन्मुक्त हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से एक भी मैच नहीं खेल सके थे। 

Monday, 27 September 2021

झूलन ने पूरे किए 600 विकेट, डे-नाइट टेस्ट को लेकर कही ये बात

झूलन ने पूरे किए 600 विकेट, डे-नाइट टेस्ट को लेकर कही ये बात


मैकॉई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच एक खास उपलब्धि हासिल की। वह इस मैच में तीन विकेट झटके। इसके साथ वह क्रिकेट करियर में 600 विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लर्निंग को आउट कर उन्होंने यह उपल्बिध हासिल की। झूलन ने 10 ओवर्स में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। टीम इंडिया की जीत में झूलन ने अहम भूमिका निभाई। झूलन ने इन 600 विकेट में 337 विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ली हैं। 38 साल की झूलन ने टेस्ट में 41 टेस्ट, वन-डे में 240 और टी-20 में  56 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 264 विकेट दर्ज हैं।

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वन-डे में दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के वन-डे में विजय रथ को रोक दिया। इससे पहले कंगारू महिला टीम 26 वन-डे लगातार जीत चुकी थी और वह 27वीं जीत की तलाश में थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन गेंद शेष रहते ही 266 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज 1-2 से गंवा दी। टीम इंडिया की इस जीत में झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने अर्धशतक जड़े।  

जीत के बाद झूलन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'सीनियर खिलाड़ी के तौर पर जिम्मेदारी लेना चाहती थी। हम बस आखिर तक मैच में बने रहने और सही तरीके से खेल खत्म करने की कोशिश कर रहे थे। दूसरे वन-डे में गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मुश्किल थी और आज सीनियर गेंदबाज के तौर पर मैं उदाहरण पेश करना चाहती थी। मैं नई गेंद का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना चाहता थी।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता था कि मुझे विकेट मिल सकती हैं। मैंने यही किया था। मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देना, सकारात्मकता बनाए रखना महत्वपूर्ण है और सीनियर खिलाड़ी के तौर में यही मैं यही करना चाहती थी।' झूलन ने कहा, 'लगातार एक के बाद एक मैच खेलने से थोड़ी थकावट है लेकिन हम पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने को लेकर रोमांचित हैं।'

Friday, 24 September 2021

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, पिता का निधन होने से वजह से शेरफेन रदरफोर्ट लौटा स्वदेश

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, पिता का निधन होने से वजह से शेरफेन रदरफोर्ट लौटा स्वदेश

 

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अब टीम को एक और झटका लगा है। जॉनी बेयरस्टो की जगह पर टीम में शामिल किए गए शेरफेन रदरफोर्ट पिता का निधन होने की वजह से टीम का साथ छोड़कर घर वापस लौट रहे हैं। टीम ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। रदरफोर्ड को हैदराबाद की तरफ से एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला। रदरफोर्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से धूम मचाई थी और इसी वजह से उनको हैदराबाद ने अपनी टीम में जॉनी बेयरस्टो के स्थान पर शामिल किया था। बेयरस्टो ने आखिरी समय पर निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। रदरफोर्ड इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा ता। हैदराबाद की टीम की हालत बेहद खस्ता है और टीम ने अबतक खेले अपने 8 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है, जबकि बाकी 7 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।

Thursday, 23 September 2021

अय्यर का कमाल, Delhi को छक्का जड़ दिलाई जीत

अय्यर का कमाल, Delhi को छक्का जड़ दिलाई जीत

 

दुबई
 आईपीएल 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) को 8 विकेट से हरा दिया है। 20 ओवरों में 135 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने ये लक्ष्य 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वैसे दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी जम नहीं पाई, और पृथ्वी शॉ सिर्फ 11 रनों पर आउट हो गये। लेकिन उसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। शिखर धवन 37 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद उतरे कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 17.5 ओवरों में 139 रन बना कर जीत हासिल की। श्रेयस 47 रनों पर और ऋषभ 35 रनों पर नाबाद रहे।

इससे पहले दुबई में हो रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना खाता खोले वापस पैवेलियन लौट गये। ऋद्धिमान साहा और कप्तान विलिम्सन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। मनीष पांडे भी कुछ खास नहीं कर पाये और सिर्फ 17 रन बना पाये। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा 28 रन अब्दुल समद ने बनाये। राशिद खान ने भी 22 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रबाडा ने 3 विकेट लिए, जबकि अनरिख नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2 -2 विकेट लिए।

Wednesday, 22 September 2021

सबसे तेज 3000 आईपीएल रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने डिविलियर्स, वॉर्नर और रैना को पीछे छोड़ा

सबसे तेज 3000 आईपीएल रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने डिविलियर्स, वॉर्नर और रैना को पीछे छोड़ा

 

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 32वें मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने पंजाब के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दी है। इस बीच, राहुल ने आईपीएल में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। राहुल के आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए हैं। राहुल अपनी फ्रेंचाइजी पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर अभी भी क्रिस गेल विराजमान है।    आईपीएल में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल सबसे टॉप पर हैं। बर्थडे बॉय गेल हालांकि राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। गेल ने पंजाब के लिए 140 मैचों में अबतक 4950 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 6 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। वहीं, राहुल के भी 3000 रन पूरे हो चुके हैं। राहुल साथ ही आईपीएल में सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि राहुल को आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे ज्यादा आठ बार मौके मिले हैं। इसमें से चार बार तो राजस्थान के खिलाफ उन्हें जीवनदान मिले हैं। आईपीएल 2021 में अबतक किसी भी खिलाड़ी को इतने मौके नहीं मिले हैं।

राहुल साथ ही सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 80 पारियों में 3000 रन बनाए है। पंजाब के कप्तान से आगे अब क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने सबसे कम 75 पारियों में आईपीएल में 3000 रन बनाए हैं। राहुल ने इस मामले में डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने 94 पारियों में जबकि रैना ने 103 और डिविलिर्स तथा अजिंक्य रहाणे ने 104 पारियों में आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे किए हैं। राहुल आईपीएल में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 18वें बल्लेबाज बन गए हैं

राजस्थान रॉयल्स को जीत के बावजूद लगा तगड़ा झटका, संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स को जीत के बावजूद लगा तगड़ा झटका, संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना

 

 नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज में तीसरे मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मकाबले में 2 रन से हरा दिया। जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर आई। राजस्थान रॉयल्स  के कप्तान संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब के खिलाफ तय समय में पूरे ओवर नहीं फेंक पाई।

आईपीएल की वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है। आईपीएल 2021 के सीजन में संजू सैमसन ने पहली बार ये गलती की। इसी वजह से आईपीएल की आचार संहिता के तहत उन पर न्यूनतम जुर्माना लगाया गया। पंजाब किंग्स को जीतने के लिए आखिरी औवर में 4 रन चाहिए थे लेकिन कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एक रन दिया और राजस्थान को 2 रन से जीत दिलाई। इस जीत के बाद प्वॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवे पायदान पर पहुंच गई है।
 
मंगलवार को हुए मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 185 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।  186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई। पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 67 और कप्तान केएल राहुल ने 49 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कार्तिक त्यागी ने 2 और चेतन सकारिया और राहुल तेवातिया ने एक-एक विकेट लिया।

Tuesday, 21 September 2021

न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द किया

न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द किया


नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट के सामने एक और मुश्किल आ गई है। इंग्लैंड ने अक्टूबर में होने वाले अपने महिला और पुरुष टीम के पाकिस्तान दौरे को फिलहाल टाल दिया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (20 सितंबर) को इसकी जानकारी दी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस सप्ताहांत विचार विमर्श करने के बाद दौरा रद्द करने का फैसला किया। यह इंग्लैंड का 2005 के बाद पहला पाकिस्तान दौरा होता। तीन दिन पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सीमित ओवरों की सीरीज आखिरी समय पर रद्द कर दी थी। टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया था। ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इस साल की शुरुआत में हमने टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिए पाकिस्तान में मैच खेलने की हामी भरी थी। इसके अलावा महिला टीम को भी पुरुष टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा करना था।' ईसीबी ने कहा, 'ईसीबी ने इस सप्ताहंत बैठक की और यह फैसला किया कि महिला और पुरुष टीम के अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे से हटने का फैसला किया है।' 

न्यूजीलैंड ने जब सुरक्षा कारणों से अपना दौरा रद्द किया था उसके बाद ही इंग्लैंड के दौरे पर भी सवाल उठने लगे थे। इस वीकएंड हुई बैठक में ईसीबी ने फैसला लिया कि टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगी। बोर्ड ने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला किया है। कोरोना और बायो-बबल के माहौल के चलते खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नव नियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा ने ईसीबी के फैसले पर निराशा व्यक्त की। राजा ने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड का अपनी प्रतिबद्धता से हटने और अपने क्रिकेट समुदाय के एक सदस्य से वादा पूरा न करने से निराश हूं जबकि इस समय हमें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।’ इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड की ओर जारी बयान में कहा गया, 'हमारे खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ का मानसिक स्वास्थ्य हमारे लिए हमेशा शीर्ष प्राथमिकता बना रहेगा। और मौजूदा परिस्थितियों में यह और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। हमें पता है कि इस इलाके में जाने को लेकर काफी चिंताएं हैं और हमें लगता है कि अगर हम इस दौरे पर जाते हैं तो दल पर और अधिक दबाव पड़ेगा। वे पहले से ही नियंत्रित कोरोना माहौल में रहकर काफी दबाव में हैं।'

बोर्ड को यह भी लगता है कि यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही तैयारी नहीं होता। वर्ल्ड कप की शुरुआत 14 अक्टूबर से ओमान और यूएई में हो जाएगी। ईसीबी ने कहा, 'हम समझते हैं कि यह फैसला पीसीबी के लिए बहुत निराशा लेकर आया होगा। पीसीबी अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर अथक कोशिश कर रहा है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को उन्होंने बीते दो सीजन में समर्थन दिया वह दोस्ती का बहुत बड़ा सबूत है। पाकिस्तान पर पड़ने वाले इसके असर के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं और 2022 के अपने मुख्य दौरे की प्रतिबद्धता पर जोर देते हैं।' साल 2009 में पाकिस्तान के शहर लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से विदेशी टीमें पाकिस्तान के दौरे पर जाने से कतराती रही हैं। इस हमले में छह पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे।

केकेआर ने आरसीबी से किया हार का हिसाब चुकता, वरुण चक्रवर्ती और शुभमन गिल रहे जीत के हीरो

केकेआर ने आरसीबी से किया हार का हिसाब चुकता, वरुण चक्रवर्ती और शुभमन गिल रहे जीत के हीरो

 


अबू धाबी
आंद्रे रसल और वरुण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को यहां एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को नौ विकेट से हराकर दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ की।

रसल औ चक्रवर्ती का कमाल
पहले सत्र में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे केकेआर ने रसल (नौ रन पर तीन विकेट) और चक्रवर्ती (13 रन पर तीन विकेट) उम्दा गेंदबाजी से आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया। लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बैंगलोर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में नहीं दिखी। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा RCB का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

कोलकाता का धमाकेदार जवाब
इसके जवाब में KKR ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट की 82 रन की साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। गिल ने 34 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा जबकि अय्यर की 27 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा।

अय्यर और गिल की तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए अय्यर और गिल ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। अय्यर ने सिराज पर लगातार दो चौकों के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया और फिर पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पर भी चौका जड़ा। गिल ने भी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन पर दो चौके मारे। अय्यर ने जेमीसन पर मैच का पहला छक्का जड़ा। गिल ने युजवेंद्र चहल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया जिससे केकेआर ने पावर प्ले में 56 रन बनाए। गिल ने हसारंगा पर छक्का भी जड़ा। गिल हालांकि दो रन से अर्धशतक से चूक गए जब उन्होंने चहल की गेंद पर सिराज को कैच थमा दिया। अय्यर ने हालांकि इस लेग स्पिनर पर तीन चौकों के साथ इसी ओवर में केकेआर को जीत दिला दी।

केकेआर के बोलर्स ने दिखाया दम
इससे पहले केकेआर के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि पावर प्ले के बाद आरसीबी की टीम 51 रन ही बना सकी। आरसीबी की पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके लगे।

बैंगलोर ने जीता टॉस
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही कप्तान कोहली का विकेट गंवा दिया जो पांच रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पगबाधा हो गए।

गिरते रहे विकेट
पडिक्कल और पदार्पण कर रहे श्रीकर भरत ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पडिक्कल ने फर्ग्युसन और कृष्णा पर चौके मारे जबकि भरत ने सुनील नारायण पर चौका मारा। पडिक्कल हालांकि पावर प्ले की अंतिम गेंद पर फर्ग्युसन का शिकार बने। उन्होंने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमाया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 41 रन था। भरत भी 16 रन बनाने के बाद रसल की गेंद पर गिल को कैच दे बैठे। रसल ने एबी डिविलियर्स को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया जिससे नौवें ओवर में आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया। पावर प्ले के बाद आरसीबी के बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने के लिए जूझना पड़ा।

केकेआर ने नहीं दिया मौका
इस बीच केकेआर के गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। इयोन मोर्गन ने 12वें ओवर में लेग स्पिनर चक्रवर्ती की गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने लगातार गेंदों पर ग्लेन मैक्सवेल (10) और पदार्पण कर रहे वानिंदु हसारंगा (00) को पवेलियन भेजा। चक्रवर्ती ने अगले ओवर में सचिन बेबी (07) को भी नितीश राणा के हाथों कैच कराया। हर्षल पटेल ने 15वें ओवर में सुनील नारायण पर चौका जड़ा जो पावर प्ले के बाद टीम की पहली बाउंड्री थी। काइल जेमसीन (04) अगले ओवर में रन आउट हुए। हर्षल (12) ने फर्ग्युसन पर एक और चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। रसल ने मोहम्मद सिराज (08) को पवेलियन भेजकर आरसीबी की पारी का अंत किया।

Monday, 20 September 2021

जसप्रीत बुमराह ने लगाया 'शतक', ऐसा करने वाले 45वें खिलाड़ी बने

जसप्रीत बुमराह ने लगाया 'शतक', ऐसा करने वाले 45वें खिलाड़ी बने

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का रोमांच एक बार फिर लौट आया है। यूएई लेग के पहले और टूर्नामेंट के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बिना ही यह मैच खेलने उतरी है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बुमराह आईपीएल इतिहास में 100 मैच खेलने वाले 45वें खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह का मुंबई इं​डियंस के लिए भी यह 100वां मैच है। अपने 100वां मैच में खेलने उतरे बुमराह को टीम के गेंदबाजी कोच जहीर खान ने 100 नंबर की जर्सी सौंपी। बुमराह मुंबई इंडियंस के 15वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने पांच बार की चैंपियन के लिए 100वां मैच खेला है। बुमराह ने 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ ही आईपीएल में डेब्यू किया था। उस समय सचिन तेंदुलकर ने उन्हें कैप थमाई थी। बुमराह आईपीएल में अबतक 99 मैचों में 115 विकेट चटका चुके हैं। इसमें उनका इकॉनोमी 7.11 का और औसत 24.14 का रहा है। उन्होंने आईपीएल में अबतक दो बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बुमराह के लिए आईपीएल 2021 का पहला हाफ सही नहीं रहा था और उन्होंने सात मैचों में छह विकेट लिए थे।

जहां, जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं, वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में 100 मैच पूरे कर लिए हैं। ब्रावो का आईपीएल में यह 100वां मैच है। आईपीएल 2021 के फर्स्ट लेग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम ने 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की थी, जबकि महज 2 में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक रन बनाए थे। वहीं, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे। हालांकि, पिछली बार यूएई की धरती पर माही की टीम फुस रही थी और आईपीएल के इतिहास में पहली दफा प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी।

विराट कोहली भारत की टी-20 टीम के अलावा IPL में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे

विराट कोहली भारत की टी-20 टीम के अलावा IPL में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे

 

नई दिल्ली
टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली ने आईपीएल की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्र बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया है। कोहली आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी टीम की बागडोर नहीं संभालेंगे। विराट ने इस बात का ऐलान बैंगलोर द्वारा अपने ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में किया है। कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम पिछले 8 साल में एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। विराट की अगुवाई में आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन वहां टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 2016 में कोहली की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, पर वहां भी हैदराबाद ने बैंगलोर का ट्रॉफी जीतने का सपना साकार नहीं होने दिया था। कोहली इस समय यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और वह चाहेंगे कि अपनी टीम को चैंपियन बनाकर कप्तानी को अलविदा कहें। विराट ने शेयर किए गए वीडियो में कहा कि उन्होंने टीम मैनचजमेंट और खिलाड़ियों से बात करने के बाद यह फैसला लिया है। आरसीबी के कप्तान ने कहा कि वह आईपीएल में हालांकि बैंगलोर की टीम के लिए खेलते रहेंगे। 

विराट ने शेयर किए गए वीडियो में कहा कि उन्होंने टीम मैनचजमेंट और खिलाड़ियों से बात करने के बाद यह फैसला लिया है। आरसीबी के कप्तान ने कहा कि वह आईपीएल में हालांकि बैंगलोर की टीम के लिए खेलते रहेंगे। कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर आरसीबी के चैयरमैन ने कहा, 'विराट कोहली लाजवाब क्रिकेटर्स में से एक हैं और वह आरसीबी के लिए एक काफी कीमती रहे हैं। उनका काम करना का तरीका और लीडरशिप स्किल्स कमाल की है। हम उनके इस फैसले का सपोर्ट और सम्मान करते हैं और मैं उनके जबरदस्त योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी पर अपनी छाप छोड़ी है और वह टीम में एक सीनियर मेंबर की तौर पर बने रहेंगे।

चेन्नई ने किया हार का हिसाब चुकता, मुंबई को 20 रनों से हराया

चेन्नई ने किया हार का हिसाब चुकता, मुंबई को 20 रनों से हराया


नई दिल्ली
आईपीएल 2021 के यूएई लेग के पहले और टूर्नामेंट के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सौरभ तिवारी 50 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर ने दो बल्लेबाजों को चलता किया। इससे पहले टॉस जीतने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ की 88 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। 157 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को तीसरे ही ओवर में क्विंटन डिकॉक (17) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद स्कोर बोर्ड में 17 रन और जोड़ने के बाद आईपीएल में डेब्यू कर रहे अनमोलप्रीत सिंह (16) भी दीपक चाहर का दूसरा शिकार बने। मुंबई के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (3) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, जबकि ईशान किशन (11) ने भी अपनी बैटिंग से काफी निराश किया। आखिरी दफा चेन्नई के खिलाफ यादगार जीत दिलाने वाले कप्तान कीरोन पोलार्ड का बल्ला भी आज खामोश रहा और वह सिर्फ 15 रन बना सके। लास्ट ओेवर में मुंबई को जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी, लेकिन ब्रावो ने दो विकेट झटक कर महज 3 रन ही दिए और चेन्नई को जीत दिला दी।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का कप्तान धोनी का फैसला एकदम गलत साबित हुआ। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसी को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अगले ओवर में बोल्ट के साथी खिलाड़ी एडम मिलान ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली को भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया और पवेलियन की राह दिखाई। रायडू के रिटायर हर्ट होने पर क्रीज पर उतरे सुरेश रैना ने बोल्ट को चौका लगाकर आगाज तो दमदार किया, लेकिन इसके बाद कीवी गेंदबाज ने उनको राहुल चाहर के हाथों कैच कराकर चलता किया। कप्तान धोनी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ( नाबाद 88 रन) ने पहले रविंद्र जडेजा (26) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई और फिर ड्वेन ब्रावो के साथ आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ब्रावो ने महज 8 गेंदों में 23 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाने में सफल रही। 

Thursday, 16 September 2021

विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, ट्वीट कर दी जानकारी




भारतीय क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।



भारतीय क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। स्टार प्लेयर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कोहली ने कहा कि वो आगे बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं। 

Tuesday, 14 September 2021

सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े अफगानिस्तान क्रिकेट के ये दो चमकते सितारे, फिलहाल क्वारंटीन में

सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े अफगानिस्तान क्रिकेट के ये दो चमकते सितारे, फिलहाल क्वारंटीन में

 

 नई दिल्ली 
अफगानिस्तान क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी 19 सितंबर शुरू होने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 दूसरे हाफ के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआएच) कैंप में शामिल हो गए हैं। राशिद और नबी दोनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं और फिलहाल वे क्वारंटीन में हैं। सूत्रों का कहना है कि एसआरएच मैनेजमेंट हर समय दोनों खिलाड़ियों के परिवार का विशेष ख्याल रखेगा। अफगानिस्तान में इन दिनों जारी राजनीतिक उठा पटक के बीच इन दोनों खिलाड़ियों का माइंड फ्री होना बहुत जरूरी है और ऐसे में इन्हें ऐसा ही माहौल दिया जाएगा। 

सूत्र ने कहा, ' वे अभी यूएई में हैं और क्वारंटीन में रह रहे हैं। वे केवल पेशेवर नहीं हैं, बल्कि उनके साथ फैमिली भी हैं और टीम पूरी तरह से उनका, केवल टूर्नामेंट के दौरान ही नहीं, हर समय ध्यान रखेगी। मैनेजमेंट इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि वो अच्छे माइंडसेट के साथ अपनी क्षमता के अनुसार बेस्ट प्रदर्शन करें।

विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की खबरें बकवास: जय शाह

 विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की खबरें बकवास: जय शाह

नई दिल्ली
आज सुबह से ही इस बात पर लगातार चर्चाएं हो रही थीं कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी पद से हट जाएंगे और उनकी जगह लिमिटेड ओवरों में टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी सभी खबरें बकबास हैं और फिलहाल टीम स्प्लिट कैप्टेंसी को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोच रही है। 'क्रिकबज' के हवाले से जय शाह ने कहा कि, 'हमने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं रखा है और विराट कोहली की कप्तानी में टीम अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।' शाह ने यहां बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के उस बयान पर सहमति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट की जगह रोहित को कप्तानी देने की खबरें बकबास हैं। हम इस बात को अच्छे तरीके से समझते हैं कि ऐसा प्रस्ताव भारतीय टीम के हित में नहीं है और वह भी तब जब टीम टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने जा रही है।'

बीसीसीआई सचिव ने इस दौरान इस बात को भी कन्फर्म किया है कि भारत अगले इंग्लैंड दौरे पर इंग्लिश टीम के खिलाफ दो एक्सट्रा टी-20 मैच खेलने के लिए तैयार है, ताकि इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से हुए घाटे की भरपाई कर सके। बता दें कि अगले साल भारत इंग्लैंड में जुलाई 2022 में तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलने जाएगा। यह सीरीज 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच खेली जाएगी। ईसीबी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक भारत दौरे की शुरुआत 1 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी-20 इंटरनेशनल मैच के साथ करेगा। दो अन्य टी-20 मुकाबले ट्रेंट ब्रिज (3 जुलाई) और एजियास बाउल (6 जुलाई) में खेले जाएंगे। तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज एजबस्टन (9 जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लॉर्ड्स (14 जुलाई) पर खेली जाएगी।

 

Monday, 13 September 2021

T20 World Cup 2021: हो गई सभी 16 टीमों की घोषणा

T20 World Cup 2021: हो गई सभी 16 टीमों की घोषणा

 


नई दिल्ली
आगामी टी-20 विश्व कप के लिए सभी 16 टीमों की घोषणा हो गई है। शेड्यूल के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्तूबर को ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं, इसी दिन दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। भारत टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था। मगर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया। टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें चार टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। शुरुआती आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं। टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि आइसीसी ने टीम के एलान के लिए आखिरी तारीख 10 सितंबर रखी थी। सबसे अंतिम में श्रीलंका ने अपनी टीम का एलान किया है।

ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी टीम में किस खिलाड़ी को मिला है मौका?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
राशिद खान, रहमनउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतउल्लाह जाजाई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हसमतउल्लाह शाहिदी, मुहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, हमीद हसन, शराफुद्दीन अशरफ, दौलत जादरान, शापूर जादरान और कैस अहमद।

ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

बांग्लादेशी टीम
महमुदुल्लाह (कप्तान), नईम शेख, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन , शमीम हुसैन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, टाइमल मिल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, लियम लिविंग्स्टन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, आदिल रशीद, सैम करन

भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीद, आजम खान, मोहम्मद हसनैन, सोहेब मकसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और हसन अली।

वेस्टइंडीज की टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फाबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
तेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुल्डर, लुंगी नगिदी, एनरिच नोर्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी और रासी वान डर डुसेन।

श्रीलंकाई टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षा, कमिंडु मेंडिस, कुसल परेरा, दिनेश चांडीमल, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप, महीश थीकशना, प्रवीण जयविक्रमा।

न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टोड एशेल, ट्रेंट बोल्ट, डोवेन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर), मार्क चैंपमैन, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, काइले जैमिसन, लोकी फुर्ग्युसन, टिम साउथी।

नीदरलैंड्स की टीम
पीटर सीलर (कप्तान), कोलिन एकरमान, फिलिपी बोइसवैन, बेन कूपर, बास डिलीड, स्काट एडवार्ड्स, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन मीबर्ग, मैक ओडाउड, रयान टेन डजचेट, लोगन वैन बीक, टिम वैन डर गटन, रोइलोफ वैन डर मेर्व और पाल वैन मीकरन

आयरलैंड की टीम
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क एडेर, कुर्टिस कैम्फेर, गेरेथ डेलैनी, जार्ज डाकरेल, शेन गेटकैट, ग्राहम केनेडी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्रायन, बैरी मैककार्ती, केविन ओब्रायन, नील रोक, सिमी सिंह, पाल स्ट्रिलिंग, हैरी टेक्टर, लोरकैन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।

नामिबिया की टीम
गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल ब्रिकेनस्टाक, मिचउ डुप्रीज, जैन फ्रीलिंक, जैन ग्रीन, निकोल लोफी-इटान, बेरनार्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रुबेन त्रुम्पेलमान, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वीज, क्रेग विलियम्स, पिकी या फ्रांस।

ओमान की टीम
जीशान मकसूद (कप्तान), आकिब इल्यास, जतिंदर सिंह, खवर अली, मोहम्मद नदीम, अयान खान, सूरज कुमार, संदीप गोड, नेस्तर धांबा, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, नसीम खुशी, सुफयान महमूद, फय्याज बट और खुर्रम खान।

पापुआ न्यू गिनी की टीम
असद वाला (कप्तान), चार्ल्स एमिनी, लेगा सिएका, नोरमैन वनुआ, नोसैना पोकाना, किपलिंग डोरिजा, टोनी उरा, हिरी हिरी, गोडी टोका, सेसे बाउ, डामियन रावू, कबुआ वागी-मोरिया, सिमोन अताई, जेसन किला, चाड सोपर और जैक गार्डनर

स्कॉटलैंड की टीम
काइल कोइटजर (कप्तान), रिचर्ड बेरिंगटन (उपकप्तान), डीलैन बज, मैथ्यू क्रोस (विकेटकीपर), जोश दावी, एलासडेर एवांस, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जार्ज मुनसे, साफयान शरीफ, क्रिस सोल, हम्जा ताहिर, क्रेग वैलेस (विकेटकीपर), मार्क वाट और ब्रैड व्हील

जोकोविच को हरा मेदवेदेव बने यूएस ओपन के बने विजेता

जोकोविच को हरा मेदवेदेव बने यूएस ओपन के बने विजेता

 

   न्यूयॉर्क                 

यूएस ओपन का फाइनल (US Open Final) मुकाबला रविवार देर रात न्यूयॉर्क में खेला गया. फाइनल मुकाबला सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) के बीच खेला गया.

इस मुकाबले में मेदवेदेव ने बड़ा उलटफेर करते हुए जोकोविच को हरा दिया है. उलटफेर इसलिए क्योंकि मैच से पहले जोकोविच को दावेदार माना जा रहा था. इसी के साथ मेदवेदेव यूएस ओपन के 14 साल के इतिहास में 9वें ऐसे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ये खिताब जीता है.

फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे. जबकि जोकोविच प्रेशर में दिखाई दिए. मेदवेदेव ने जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. करीब ढाई घंटे तक चले इस मुकाबले में जोकोविच हर सेट में मेदवेदेव से पीछे ही रहे. मैच खत्म होने के बाद मेदवेदेव कोर्ट पर ही थक कर लेट गए.

आप दुनिया के सबसे महान खिलाड़ीः मेदवेदेव

जीत के बाद दानिल मेदवेदेव ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं आपको और आपके फैंस से सॉरी कहता हूं. हम सब जानते हैं कि आज क्या हुआ. आपने इस साल और अपने करियर में क्या हासिल किया है. मैंने पहले कभी ये नहीं कहा. मेरे लिए, आप इतिहास के सबसे महान टेनिस खिलाड़ी हैं.'

जोकोविच के निकल आए आंसू

मैच की शुरुआत से ही नोवाक जोकोविच प्रेशर में दिखाई पड़ रहे थे. मैच गंवाने के बाद जोकोविच के आंसू छलक पड़े. वो मेदवेदेव के लिए तालियां भी बजा रहे थे और अपने आंसू भी पोछ रहे थे. वहीं, दूसरी ओर भीड़ भी जोकोविच के समर्थन में चिल्ला रही थी. मैच के बाद जोकोविच ने लोगों से कहा, 'मैं सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं. क्योंकि आप लोगों ने मुझे कोर्ट में बेहद खास महसूस कराया है. न्यूयॉर्क में मैने ऐसा कभी महसूस नहीं किया.'

अगर जोकोविच ये मैच जीत जाते तो वो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाते. अभी वो 20 ग्रैंड स्लैम के साथ स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) के बराबर हैं.

 दूसराः 52 साल बाद कोई कैलेंडर ग्रैंड स्लैम जीतता

जोकोविच 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे. जब एक ही साल में टेनिस के चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतते हैं तो उसे कैलेंडर ग्रैंड स्लैम कहा जाता है. रॉड लीवर ने 52 साल पहले सत्र के सभी चारों ग्रैंड स्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं.

शम्सी और मार्करम के स्पिन जाल में फंसे श्रीलंकाई बल्लेबाज, साउथ अफ्रीका ने किया टी-20 सीरीज पर कब्जा

शम्सी और मार्करम के स्पिन जाल में फंसे श्रीलंकाई बल्लेबाज, साउथ अफ्रीका ने किया टी-20 सीरीज पर कब्जा


नई दिल्ली
तबरेज शम्सी और एडम मार्करम की धारदार गेंदबाजी और क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 18.1 ओवर में महज 103 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सबसे अधिक रन कुशल परेरा(30) ने बनाए। गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की तरफ से शम्सी और मार्करम ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।  104 रनों के लक्ष्य को टीम को ने महज 14.1 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। 104 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत शानदार रही और रिजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। हेंड्रिक्स हालांकि लय में नजर नहीं आए 19 गेंदों का सामना करने के बाद 18 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए एडम मार्करम ने डिकॉक का भरपूर साथ निभाया और बिना कोई विकेट गिरे टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मार्करम 21 और विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक 58 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से इकौलता विकेट हसरंगा ने अपने नाम किया। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और चांडीमल महज 5 रन बनाकर एनरिज नॉर्टजे की गेंद केशव महाराज को कैच थमा बैठे। दूसरे विकेट के लिए कुशल परेरा और राजपक्षा ने 28 रन जोड़े, लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाज मार्करम ने गेंद से कमाल दिखाते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। तबरेज शम्सी ने इसके बाद धनजय डिसिल्वा को चलता किया। कप्तान शनाका भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्करम और शम्सी ने तीन-तीन विकेट झटके। 

Saturday, 11 September 2021

राजीव राम और जो सैलिसबरी ने जीता यूएस ओपन मेन्स डबल्स का खिताब

 राजीव राम और जो सैलिसबरी ने जीता यूएस ओपन मेन्स डबल्स का खिताब

 

न्यूयोर्क

                      
अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी ने यूएस ओपन मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया है. उन्होंने शुक्रवार को ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया.

विश्व में चौथी वरीयता प्राप्त राजीव राम और सैलिसबरी ने पिछले साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. वे इस साल अपने एकमात्र अन्य स्लैम फाइनल में ऑस्ट्रेलियन ओपन उपविजेता थे. बता दें कि ब्रूनो सोरेस ने पिछले साल मेट पाविक के साथ यूएस ओपन का मेन्स डबल खिताब जीता था.

मैच जीतने के बाद ब्रिटिश खिलाड़ी जो सैलिसबरी ने कहा, 'यह सपने के सच होने जैसा है. राजीव राम के साथ इसे जीतना अद्भुत है. बीते तीन सालों में वह एक अविश्वसनीय साथी रहे हैं. मैं अपने साथ इनसे बेहतर किसी और से कोर्ट पर आने के लिए नहीं कह सकता था. हम उम्मीद करते हैं कि हम एक साथ कुछ और खिताब जीतेंगे.

खिताबी जीत के बाद राजीव राम ने कहा,'यह अभी तक की सबसे अविश्वसनीय राइड रही है और हम अब रुकने वाले नहीं हैं। मैं इससे बेहतर साथी के लिए नहीं कह सकता हूं.'