उत्तम प्रदेश समाचार : खेल

Breaking
Loading...
Menu

Saturday, 16 October 2021

राहुल द्रविड़ टीम टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बन सकते हैं इंडिया के हेड कोच

 




 नई दिल्ली 
भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए तैयार हो गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में वो टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच जुडे़ थे। मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाल सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। विराट कोहली ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि द्रविड़ ने कोच बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। विक्रम बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे। उनके अलावा अन्य पदों पर ध्यान दिया जाएगा। भारतीय टीम अब बदलाव की राह पर है।  इसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल होना है। इन सभी ने द्रविड़ के साथ काम किया है। भारतीय क्रिकेट के लिए ये काफी अहम हो सकता है।
 
 राहुल द्रविड़ हमेशा से ही बीसीसीआई की पसंद थे। सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूर्व कप्तान के साथ बैठकर बात की। चीजें अच्छी रहीं। द्रविड़ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हित को शीर्ष पर रखा। इसलिए चीजें आसान हो गई। जब राहुल द्रविड़ जैसा खिलाड़ी टीम इंडिया का मार्गदर्शन करेगा, तो टीम इंडिया बेहतर करेगी। 

Wednesday, 29 September 2021

पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के बावजूद क्या है टीम की चिंता : रोहित शर्मा

पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के बावजूद क्या है टीम की चिंता : रोहित शर्मा

 

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में मंगलवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने जीत की पटरी पर वापस लौटते हुए 42वें मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 6 विकेट पर 135 रनों पर रोक दिया और फिर चार विकेट खोकर 19 ओवर में मैच जीत लिया। मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने 37 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 27 रन बनाए। इस शानदार जीत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है। रोहित ने मैच के बाद कहा, 'हां, यह सच है कि हम इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले। और हमारे लिए थोड़ी चिंता की बात है। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम जीत की जय पकड़ रहे हैं। यह एक लंबा टूर्नामेंट है और एक टीम के रूप में हमें यहां बने रहना है।' कप्तान ने इशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा, ' इशान को बाहर करना एक आसान फ़ैसला नहीं था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम में कुछ बदलाव करना है और फिर ऐसा हुआ। वह एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे कभी नहीं बंद हुए हैं। सौरभ तिवारी ने चेन्नई के ख़िलाफ़ भी अर्धशतक लगाया था और आज भी उन्होने मध्य ओवरों में सूझ-बूझ भरी पारी खेली। हार्दिक ने पिच के बीच में समय बिताया, यह अच्छा संकेत है भविष्य के लिए।'

इस जीत के बाद मुंबई की टीम के 11 मैचों से 10 अंक हो गए हैं और तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई की यह पांचवीं जीत है। कोलकाता के भी 10 ही अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कोलकाता की टीम मुंबई से आगे चौथे नंबर पर है। वहीं, पंजाब को 11 मैचों में सातवीं हार मिली है। टीम आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय 16 अंकों के साथ टॉप पर है। दिल्ली कैपिटल्स भी 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

Tuesday, 28 September 2021

अमेरिका में उन्मुक्त चंद ने बल्ले से मचाया कोहराम, महज 52 गेंदों में ठोका शतक

अमेरिका में उन्मुक्त चंद ने बल्ले से मचाया कोहराम, महज 52 गेंदों में ठोका शतक

 

 नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट से महज 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर अमेरिका का रुख करने वाले उन्मुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग में अपने बल्ले से कोहराम मचाया है। भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता चुके उन्मुक्त ने सिल्कन वैली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए इस लीग में अपना पहला शतक ठोका। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर सिल्वन वैली ने ऑस्टिन एथलेटिक्स की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। उन्मुक्त ने अपनी इस पारी के दौरान 102 रन तो महज चौकों और छक्कों से बटोरे। वह अबतक इस लीग में 3 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। 
 
उन्मुक्त ने 69 गेंदों पर 132 रनों की तूफानी पारी खेली और वह टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। 191.30 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने अमेरिका की सरजमीं पर अपने बल्ले से गद्दर मचाया और विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्मुक्त ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और सात लंबे छक्के लगाए और मैच को एकतरफा बना दिया। ऑस्टिन एथलेटिक्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को सिल्कन वैली ने 3 गेंद बाकी रहते हुए ही हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही। 
 
उन्मुक्त अबतक इस लीग में 14 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 434 गेंदों का सामना करने के बाद 53.20 के एवरेज से 534 रन कूटे हैं। इस दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 122.58 का रहा है। उन्मुक्त ने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद दिल्ली क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात करने के आरोप लगाए थे और खुद को लगातार नजरअंदाज करने की बात का खुलासा किया था। अंडर 19 लेवल पर अपने बल्ले से धूम मचाने वाले उन्मुक्त हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से एक भी मैच नहीं खेल सके थे। 

Monday, 27 September 2021

झूलन ने पूरे किए 600 विकेट, डे-नाइट टेस्ट को लेकर कही ये बात

झूलन ने पूरे किए 600 विकेट, डे-नाइट टेस्ट को लेकर कही ये बात


मैकॉई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच एक खास उपलब्धि हासिल की। वह इस मैच में तीन विकेट झटके। इसके साथ वह क्रिकेट करियर में 600 विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लर्निंग को आउट कर उन्होंने यह उपल्बिध हासिल की। झूलन ने 10 ओवर्स में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। टीम इंडिया की जीत में झूलन ने अहम भूमिका निभाई। झूलन ने इन 600 विकेट में 337 विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ली हैं। 38 साल की झूलन ने टेस्ट में 41 टेस्ट, वन-डे में 240 और टी-20 में  56 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 264 विकेट दर्ज हैं।

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वन-डे में दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के वन-डे में विजय रथ को रोक दिया। इससे पहले कंगारू महिला टीम 26 वन-डे लगातार जीत चुकी थी और वह 27वीं जीत की तलाश में थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन गेंद शेष रहते ही 266 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज 1-2 से गंवा दी। टीम इंडिया की इस जीत में झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने अर्धशतक जड़े।  

जीत के बाद झूलन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'सीनियर खिलाड़ी के तौर पर जिम्मेदारी लेना चाहती थी। हम बस आखिर तक मैच में बने रहने और सही तरीके से खेल खत्म करने की कोशिश कर रहे थे। दूसरे वन-डे में गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मुश्किल थी और आज सीनियर गेंदबाज के तौर पर मैं उदाहरण पेश करना चाहती थी। मैं नई गेंद का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना चाहता थी।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता था कि मुझे विकेट मिल सकती हैं। मैंने यही किया था। मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देना, सकारात्मकता बनाए रखना महत्वपूर्ण है और सीनियर खिलाड़ी के तौर में यही मैं यही करना चाहती थी।' झूलन ने कहा, 'लगातार एक के बाद एक मैच खेलने से थोड़ी थकावट है लेकिन हम पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने को लेकर रोमांचित हैं।'

Friday, 24 September 2021

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, पिता का निधन होने से वजह से शेरफेन रदरफोर्ट लौटा स्वदेश

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, पिता का निधन होने से वजह से शेरफेन रदरफोर्ट लौटा स्वदेश

 

नई दिल्ली
आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अब टीम को एक और झटका लगा है। जॉनी बेयरस्टो की जगह पर टीम में शामिल किए गए शेरफेन रदरफोर्ट पिता का निधन होने की वजह से टीम का साथ छोड़कर घर वापस लौट रहे हैं। टीम ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। रदरफोर्ड को हैदराबाद की तरफ से एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला। रदरफोर्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से धूम मचाई थी और इसी वजह से उनको हैदराबाद ने अपनी टीम में जॉनी बेयरस्टो के स्थान पर शामिल किया था। बेयरस्टो ने आखिरी समय पर निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। रदरफोर्ड इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा ता। हैदराबाद की टीम की हालत बेहद खस्ता है और टीम ने अबतक खेले अपने 8 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है, जबकि बाकी 7 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। टीम प्वॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।

Thursday, 23 September 2021

अय्यर का कमाल, Delhi को छक्का जड़ दिलाई जीत

अय्यर का कमाल, Delhi को छक्का जड़ दिलाई जीत

 

दुबई
 आईपीएल 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) को 8 विकेट से हरा दिया है। 20 ओवरों में 135 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने ये लक्ष्य 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वैसे दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी जम नहीं पाई, और पृथ्वी शॉ सिर्फ 11 रनों पर आउट हो गये। लेकिन उसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। शिखर धवन 37 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद उतरे कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 17.5 ओवरों में 139 रन बना कर जीत हासिल की। श्रेयस 47 रनों पर और ऋषभ 35 रनों पर नाबाद रहे।

इससे पहले दुबई में हो रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना खाता खोले वापस पैवेलियन लौट गये। ऋद्धिमान साहा और कप्तान विलिम्सन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। मनीष पांडे भी कुछ खास नहीं कर पाये और सिर्फ 17 रन बना पाये। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा 28 रन अब्दुल समद ने बनाये। राशिद खान ने भी 22 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रबाडा ने 3 विकेट लिए, जबकि अनरिख नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2 -2 विकेट लिए।