उत्तम प्रदेश समाचार : मनोरंजन

Breaking
Loading...
Menu

Wednesday, 6 October 2021

सलमान खान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टाइटल होगा बियॉन्ड द स्टार सलमान खान

सलमान खान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टाइटल होगा बियॉन्ड द स्टार सलमान खान

 

सलमान खान की इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में खबर आई थी कि इस सुपरस्टार अभिनेता पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनने वाली है। अब जानकारी सामने आ रही है कि सलमान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टाइटल बियॉन्ड द स्टार सलमान खान रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सलमान की जर्नी को फिल्माया जाएगा। यह डॉक्यूमेंट्री सलमान के सुनहरे सफर को दिखाएगी। सुनने में आ रहा है कि वह इस सीरीज के निर्माण की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे। सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की एक दिग्गज कंपनी के लिए सीरीज का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण सलमान खान फिल्म्स, विज फिल्म्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सौजन्य से किया जाएगा। सुपरस्टार सलमान के करियर में अहम भूमिका निभाने वाले उनके परिवार, सह-कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं को इसमें फिल्माया जाएगा। खबरों की मानें तो अभिनेता सलमान ने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ डील साइन कर ली है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

सान्या मल्होत्रा स्टारर मीनाक्षी सुंदरेश्वर 5 नवंबर को ओटीटी पर होगी रिलीज

सान्या मल्होत्रा स्टारर मीनाक्षी सुंदरेश्वर 5 नवंबर को ओटीटी पर होगी रिलीज

 

सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की अपकमिंग फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्ममेकर करन जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। करन ने इस पोस्ट में बताया है कि फिल्म 5 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, इस त्योहार के मौके पर अनोखी और सुपर क्यूट लव स्टोरी को देखने के लिए तैयार हो जाइए हमारे साथ। मीनाक्षी सुंदरेश्वर 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।" साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म सान्या और अभिमन्यु की फिल्म से एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की है। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तमिलनाडु के मदुरै की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। यह फिल्म एक युवा कपल के ट्रायल्स और उनकी समस्याओं को रेखांकित करेगी। फिल्म में सान्या के किरदार का नाम है मीनक्षी और अभिमन्यु, सुंदरेश्वर की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। इस फिल्म का निर्माण धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में रिश्तों के विभिन्न पहलुओं, संयुक्त परिवार और एक नई शादी के उथल-पुथल को फिल्माया जाएगा।

Monday, 4 October 2021

विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह का ट्रेलर हुआ रिलीज

विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह का ट्रेलर हुआ रिलीज

 


एक्टर विक्की कौशल लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम सिंह को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी विक्की कौशल ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर कर फैंस को दी है। इसके कैप्शन में विक्की कौशल ने लिखा, सरदार उधम सिंह आॅफिशियल ट्रेलर। भूले-बिसरे आदमी की कहानी। एक बेमिसाल यात्रा की कहानी। यह एक क्रांतिकारी की कहानी है। सरदार उधम सिंह का ट्रेलर आउट। फिल्म 16 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।" सुजीत सरकार के डायरेक्शन में बन रही सरदार उधम सिंह में विक्की कौशल के अलावा बनिता संधू और अमोल पाराशर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है और इसमें विक्की मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। सरदार उधम सिंह ने 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुई मौतों का बदला लेने के लिए लंदन में जनरल डायर को गोली मार दी थी।

Monday, 27 September 2021

व्हाइट कटआउट ड्रेस में छाईं नोरा फतेही

व्हाइट कटआउट ड्रेस में छाईं नोरा फतेही

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इंटरनेट सेंसेशन हैं। एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार नजर आते हैं। नोरा भी फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए टच में रहती हैं। कभी जिम से, कभी शूटिंग लोकेशन्स से तो कभी कहीं एंजॉय करते हुए नोरा फतेही पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं। हाल ही में नोरा ने व्हाइट आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस इस दौरान कटआउट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी इन बोल्ड फोटोज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है और ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा कि- तुम मुझे कुछ इस तरह से देखते हो जैसे कि मैंने तुम्हें कोई दूसरी च्वाइस दी ही नहीं। नोरा द्वारा तस्वीर शेयर किए जाने के बाद ही इसपर कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजीस की बौछार आ गई है। फोटो पर एक दिन के अंदर ही 26 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही पिछली बार अजय देवगन की फिल्म भुज में नजर आई थीं। फिल्म में उनका गाना भी खूब वायरल हुआ था। इस मूवी में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और शरद केलकर भी अहम रोल में थे। अब एक्ट्रेस मिलाप जावेरी की फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आएंगी। पहले पार्ट में उनके गाने दिलबर ने हर तरफ धूम मचा दी थी। गाने को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था। हालांकि फिल्म के सीक्वल के बारे में अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

इनकम टैक्स अधिकारियों ने की सोनू सूद की तारीफ, एक्टर बोले-मिस करूंगा

इनकम टैक्स अधिकारियों ने की सोनू सूद की तारीफ, एक्टर बोले-मिस करूंगा

 


मुंबई
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद करके सुर्खियों में आए एक्टर सोनू सूद के घर पर हाल में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। यह छापा करीब 4 दिन चला था। इस मामले पर सोनू सूद की ओर से जवाब आया है। अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि हाल ही में उनके घर छापेमारी करने पहुंचे कर अधिकारियों का उन्होंने काफी ख्याल रखा। आयकर विभाग के अनुसार, सोनू और उसके सहयोगी विदेश से धन जुटाने के दौरान 20 करोड़ रुपये की कर चोरी और विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन में शामिल थे। 

हेराफेरी के आरोपों से किया इनकार 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए सोनू ने कहा, 'मैंने टैक्स अधिकारियों को सारे डॉक्यूमेंट्स दिए हैं। यहां तक कि उनको जो चाहिए थे उससे ज्यादा दिए हैं। मेरे पास लखनऊ या जयपुर में एक इंच भी जमीन नहीं है जिसके आरोप लगाए गए हैं। जहां तक विदेशी चंदे में हेराफेरी की बात है तो कोई भी कंपनी जो 3 साल या ज्यादा सालों से रजिस्टर्ड है, उसे फंड पाने के लिए FCRA में रजिस्टर कराना होता है। 

ये विदेशी चंदा नहीं बल्कि क्राउडफंडिंग से इकट्ठा हुआ पैसा है। सारी मदद सीधे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म से अस्पताल पहुंच रही जहां जरूरतमंदों का इलाज किया जा रहा है या एजुकेशन के लिए मदद दी जा रही। यह आरोप ही गलत है क्योंकि पैसा ना तो इंडिया में आया है और ना ही मेरे फाउंडेशन में। मेरे अकाउंट में एक डॉलर तक नहीं आया है। 'हमने सारे दस्तावेज इनकम टैक्स अधिकारियों को सौंप दिए' सोनू ने बताया कि मेरे ऊपर एफसीआरए का उल्लंघन करने का आरोप सरासर गलत है, क्योंकि धन भारत या मेरे फाउंडेशन में आया ही नहीं। मेरे अकाउंट में एक डॉलर या सेंट या एक पैसा भी नहीं आया। हमने जिन जिन लोगों का इलाज करवाया उससे संबंधित सारे डिटेल्स हमारे पास है। जैसे हॉस्पिटल, डॉक्टर, यहां तक कि उनके पैन नंबर, फोन नंबर भी हमने अधिकारियों को मुहैया करवाया। हमारे पास हर एक चीज रिकॉर्ड में है, जैसे हमने किसकी मदद की, कैसे की? हमने सारे दस्तावेज इनकम टैक्स अधिकारियों को सौंप दिया।

Saturday, 25 September 2021

कृति सेनन ने किया जबरदस्त वर्कआउट, फ्लेक्सिबिलिटी देख उड़े फैंस के होश

कृति सेनन ने किया जबरदस्त वर्कआउट, फ्लेक्सिबिलिटी देख उड़े फैंस के होश

 

कृति सेनन बॉलीवुड में अपने अभिनय के साथ ही अपने लुक और फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वे अक्सर अपने अनोखे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती आई हैं। फैंस उनके इस अनोखे अंदाज के मुरीद हो गए हैं। फिलहाल तो हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे जोरों शोरों से वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो के खत्म होने पर एक्ट्रेस के सिग्नेचर भी देखने को मिलते हैं। जो इस वीडियो को और भी खूबसूरत बना रहा है। एक्ट्रेस कृति सेनन द्वारा हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में उनका गजब का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। कृति के आॅफिशियल एकाउंट पर शेयर किया गया वीडियो बड़ी ही खूबसूरती से एडिट किया गया है। इस वीडियो में दिए हैशटैग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कृति सेनन अपनी फिल्म ‘गणपत’ को लेकर तैयारी कर रही हैं। इस वीडियो पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कृति की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Friday, 24 September 2021

पूजा बत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी सिजलिंग फोटोज और वीडियोज की शेयर

पूजा बत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी सिजलिंग फोटोज और वीडियोज की शेयर

 

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा बत्रा आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने फैंस से वे सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. पूजा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सिजलिंग फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, जिसमें ये साफ तौर पर नजर आता है कि वे आज भी कितनी फिट हैं. 44 की उम्र पार कर चुकी पूजा आज भी खूबसूरत और हसीन दिखती हैं. पूजा बत्रा की ये ताजा तस्वीरों भी इसकी गवाही दे रही हैं.

पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने पिंक कलर का स्विमसूट पहना हुआ है. इन तस्वीरों में पूजा बेहद ही सेक्सी दिख रही हैं. पिंक कलर के स्विमसूट के साथ पूजा ने गोल्डन चेन डाली हुई है और बालों को खुला ही रखा है. पूजा ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वे बेहतरीन पोज देती दिख रही हैं. इसके पहले भी पूजा ने स्वीमिंग पूल के अंदर से बिकिनी पहन एक वीडियो शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ. वहीं पूजा ने पिछले दिनों हॉलीवुड लेजेंड अल पचीनो के साथ एक तस्वीर साझा की थी. पूजा इन दिनों लास वेगास में हैं ये तस्वीरें भी उन्होंने वहीं से पोस्ट की हैं.


बता दें कि पूजा बत्रा ने एमबीए किया हुआ है, लेकिन उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों को ही अपना करियर चुना. इसके साथ ही पूजा एक एथलीट भी रह चुकी हैं. पूजा ने 1993 में पूजा ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था. इसके बाद 1997 में आई फिल्म 'विरासत' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई की. बाद में उन्होंने 'हसीना मान जाएगी', 'कहीं प्यार न हो जाए' जैसी कई फिल्में की. उन्हें आखिरी बार 2004 में फिल्म 'ताजमहल एन इटरनल लव स्टोरी' में देखा गया था. पूजा की आने वाली फिल्म 'स्क्वॉड' है जिसे नीलेश सहाय निर्देशित करेंगे.

Thursday, 23 September 2021

प्रतीक गांधी के साथ ‘लवर्स’, में काम करेंगी विद्या बालन

प्रतीक गांधी के साथ ‘लवर्स’, में काम करेंगी विद्या बालन

 


बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन, प्रतीक गांधी के साथ 'लवर्स', में काम करती नजर आयेंगी। वेब सीरिज 'स्कैम 1992' फेम प्रतीक गांधी जल्द ही विद्या बालन के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें प्रतीक गांधी और विद्या बालन के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। शीर्षा गुहा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म का टाइटल ‘लवर्स’ फाइनल किया गया है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। फिल्म को मुंबई और तमिलनाडु के कुन्नूर में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। लवर्स की कहानी दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां मेकर्स ने विद्या और प्रतीक के रूप में पहली जोड़ी को तो फाइनल कर लिया है, वहीं दूसरी जोड़ी के लिए अभी स्टार्स की तलाश जारी है।

रणवीर-आलिया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के एक स्पेशल गाने की शूटिंग रूस में करेंगे

रणवीर-आलिया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के एक स्पेशल गाने की शूटिंग रूस में करेंगे

 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ठ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के एक स्पेशल गाने की शूटिंग रूस में करेंगे। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। रणवीर और आलिया की जोड़ी इस फिल्म के एक स्पेशल गाने की शूटिंग के लिए जल्द ही रूस के मॉस्को रवाना होंगे। इस गाने को रेमो डिसूजा कोरियोग्राफ करने वाले हैं। यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया और रणवीर के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी लीड रोल में हैं।

पोर्नोग्राफी केस में अब नहीं होगी गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी, लेकिन एक्ट्रेस जांच में सहयोग करें

पोर्नोग्राफी केस में अब नहीं होगी गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी, लेकिन एक्ट्रेस जांच में सहयोग करें

 


एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ तब से सुर्खियां बटोर रही हैं, जब उनका नाम पोर्नोग्राफी मामले में आया है। ये वही मामला है जिसमें राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में गहना को सुरक्षा प्रदान की है, जिसमें अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसके साथ ही उन्हें केस से जुड़ी जांच में सहयोग करने की हिदायत दी गई है। इस बीच गहना ने राज कुंद्रा के जेल से बाहर आने पर उनके लिए सोशल मीडिया वेलकम मैसेज भी पोस्ट किया और उन्हें बहादुर बताया। गहना वशिष्ठ के वकील अजीत वाघ ने बेंच को बताया कि अभियोजन पक्ष ने कहा था कि गहना को अरेस्ट करने की जरूरत है क्योंकि एक पोर्न रैकेट का पता लगाना था। उन्होंने यह भी कहा कि पहली एफआईआर एक टिप पर आधारित थी और यास्मीन को पकड़ लिया गया था। गहना 133 दिन हिरासत में रहीं हैं। पहली एफआईआर में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। और बाकी मटेरियल समान है। गौरतलब है कि गहना के खिलाफ पोर्न कंटेंट बनाने और कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए कुल तीन एफआईआरदर्ज हैं। उन्हें दो एफआईआर में जमानत हासिल कर ली है और जुलाई में मुंबई पुलिस ने तीसरी एफआईआर दर्ज की थी।

सप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया कि उसे तीसरी एफआईआर के लिए गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए और उसे चल रही जांच में सहयोग करना चाहिए और जब भी आवश्यकता हो उपस्थित होना चाहिए। शीर्ष अदालत ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश पर भी रोक लगा दी, जिसमें इस महीने की शुरूआत में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

Wednesday, 22 September 2021

गजब का पियानो बजाती है अमिताभ की नातिन नव्या नंदा

गजब का पियानो बजाती है अमिताभ की नातिन नव्या नंदा

 

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने बॉलीवूड में भले ही एंट्री नहीं की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके काफी फैन फॉलोइंग हैं। अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या एक स्टार किड है, बावजूद उसे ऐक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। नव्या बिजनेस की ओर अपना ध्यान लगा रही हैं। वह अपने स्टाइल और टैलेंट से सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने ग्रैंड डॉटर नव्या नवेली नंदा का एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नव्या पियानो बजाती नजर आ रही हैं। नव्या नवेली का यह टैलेंट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस इस वीडियो में जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। बिग बी ने इस पोस्ट को शेयर करके नवेली की कई खूबियां गिनवाई हैं। बिग बी ने कहा कौन कहता है कि बेटियां परिवार की संपत्ति नहीं होती। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे बिग बी के लिए यह एक प्राउड मोमेंट है। अमिताभ बच्चन ने वीडियो को एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया। अभिनेता ने लिखा, 'पियानो पर नव्या है। ये पोस्ट एक नातिन के लिए एक नाना की हौसला अफजाई है और उसके लिए ये गौरवान्वित होने के क्षण हैं। खुद सीखा है। डिजिटली ग्रेजुएट हो गई है। अपना खुद का बिजनेस शुरू कर दिया है। जरूरतमंद महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाती है। पिता के व्यवसाय से जुड़ी हुई है और रुपये कमाती है। साथ ही मेरे मोबाइल और कम्प्यूटर की सारी समस्याएं चुटकी में दूर कर देती है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं प्यारी। कौन कहता है कि बेटियां घर की पूंजी नहीं होतीं इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं कई सेलेब्स कमेंट भी कर रहे हैं। नव्या ने भी अमिताभ की पोस्ट पर रिएक्ट किया और लिखा लव यू नाना। वहीं रणवीर सिंह ने भी बिग बी की इस पोस्ट पर कमेंट किया और हार्ट इमोजी शेयर किया।

Tuesday, 21 September 2021

Deepika की बिना मेकअप वाली तस्वीर हुई वायरल

Deepika की बिना मेकअप वाली तस्वीर हुई वायरल


 
मुंबई

 बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन हौके-मौके अपनी हसीन तस्वीरें फैंस के साथ साझा करने से कोई गुरेज भी नहीं करती हैं. अब दीपिका पादुकोण ने अपने संडे ग्लो से फैंस का ध्यान खींचा है. ऐक्ट्रेस की पोस्ट पर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने भी कॉमेंट किया है. एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दिपिका का ग्लो
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नेचुरल ब्लश और रेडिएंट स्किन वाली तस्वीर शेयर की है. नो मेकअप लुक वाली इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'पोस्ट बैडमिंटन ग्लो.' दीपिका पादुकोण की इस तस्वीर पर उनके फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. कुछ फैंस को उनका बिना मेकअप वाला लुक पसंद आ रहा है तो कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने में लग गए हैं.

पीवी सिंधु ने किया मजाक
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पोस्ट पर पीवी सिंधु (PV Sindhu) मजाक करते हुए कॉमेंट कर लिखा, 'कितनी कैलोरी के बाद?' पीवी सिंधु को रिप्लाई करते हुए दीपिका पादुकोण ने घायल होने वाले इमोजी बनाते हुए लिखा, 'कैलोरी को भूल जाओ. मेरी बॉडी में बहुत दर्द है.'

राज कुंद्रा को राहत 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

राज कुंद्रा को राहत 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

 

    मुंबई

पोर्नोग्राफी केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जमानत मिल गई है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर राज कुंद्रा को जमानत दी. राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप हैं. 19 जुलाई को पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट किया गया था. राज के अलावा कई और लोगों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया.

राज के वकील ने कहा ये

राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि सेलिब्रिटी और प्रोड्यूसर डिसाइड करते थे कि क्या अपलोड होना है. राज कुंद्रा या रेयान ये तय नहीं करते थे कि क्या अपलोड किया जाना है. 1400 पेजों की चार्जशीट में एक भी ऐसा सबूत नहीं था जो दिखाता हो कि राज अपलोड कर रहे थे. जमानत की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. हम इसे आज ही पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. वर्ना राज कल बाहर आ जाएंगे.

बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कुछ समय पहली ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी.   चार्जशीट करीब 1467 पन्ने की है, जिसमें 43 गवाहों के बयान हैं.   

फरवरी 2021 में दर्ज हुआ था केस
इस पूरे मामले में फरवरी 2021 में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस इस केस में लगी हुई है और बारीकी से जांच कर रही है.

व्हाट्सएप ग्रुप की चैट आई थी सामने
इस केस में पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप की चैट सामने आई थी. इस ग्रुप का नाम H अकाउंट्स था. ग्रुप के एडमिन राज कुंद्रा थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रुप में मॉडल्स के पेमेंट से लेकर रेवेन्यू तक बातचीत होती थी. 

Monday, 20 September 2021

पति नागा चैतन्य से तलाक के सवाल पर भड़कीं सामंथा

पति नागा चैतन्य से तलाक के सवाल पर भड़कीं सामंथा

 

साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनललाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें सामने आईं थीं कि सामंथा और उनके पति नागा चैतन्य के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। यह चर्चा तब और ज्यादा पुख्ता हो गई, जब सामंथा ने अपने एक सोशल मीडिया हैंडल पर से अपने नाम से नागा चैत्नय का सरनेम ‘अक्किनेनी’ हटा दिया और अपने नाम की जगह खाली ‘एस’ लिख दिया था। इसके बाद से ही सामंथा और नागा चैतन्य के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामंथा को तिरुमाला मंदिर से बाहर आते देखा गया। इसी दौरान सामंथा से उनके और नागा चैतन्य के बीच अनबन के बारे में सवाल पूछा गया। इस सवाल पर सामंथा थोड़ी नाराज दिखाई दीं और उन्होंने कहा, मैं यहां मंदिर में आई हूं, तुमको जरा सी भी अक्ल नहीं है। इसके बाद सामंथा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सामंथा और नागा चैतन्य ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई रिऐक्शन नहीं दिया है। बता दें कि, सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में गोवा में शादी की थी।

ऐश्वर्या राय की ‘पोन्नियिन सेलवन’ 2022 में होगी रिलीज

ऐश्वर्या राय की ‘पोन्नियिन सेलवन’ 2022 में होगी रिलीज

 

ऐश्वर्या राय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। अब उनकी इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी ऐश्वर्या राय ने खुद शनिवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया टाइटल पोस्टर शेयर कर दी है। इस पोस्टर के साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है। पोस्टर पर लिखा है, फिल्म पूरी हो गई है। पीएस-1 अगले साल 2022 की गर्मियों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी। उनके किरदार का नाम नंदिनी और मंदाकिनी देवी (नंदिनी की मां) है। ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में अभिनेता प्रकाश राज, विक्रम, तृषा, जयम रवि, कार्ति, प्रभु, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के लिए एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। यह फिल्म मणिरत्नम के निर्देशन में बनी है।

राजकुमार-कृति स्टारर ‘हम दो हमारे दो’ ओटीटी पर होगी रिलीज

राजकुमार-कृति स्टारर ‘हम दो हमारे दो’ ओटीटी पर होगी रिलीज

 

राजकुमार राव और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। अब खबर आ रही है कि मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर दिनेश विजान ने ‘हम दो हमारे दो’ की रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफार्म चुन लिया है। यह भी खुलासा किया गया है कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। हालांकि फिल्म की टीम ने अभी तक इसकी रिलीज को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। इस फिल्म में राजकुमार और कृति के अलावा परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

बादशाह के गाने 'बैड बॉय इनटू बैड गर्ल' में दिखेंगी मृणाल

बादशाह के गाने 'बैड बॉय इनटू बैड गर्ल' में दिखेंगी मृणाल


मृणाल ठाकुर लोकप्रिय रैपर बादशाह के पार्टी नंबर 'बैड बॉय इनटू बैड गर्ल' में निकिता गांधी के लिरिक्स पर थिरकती नजर आएंगी. इस सॉन्ग के लुक के समाने आने के बाद से मृणाल का हॉट अवतार सोशल मीडिया पर वायरल है. एक्ट्रेस का कहना है कि यह गान हर चीज से अलग है. सोनी म्यूजिक पर रिलीज हुए 'बैड बॉय बैड गर्ल' में बादशाह का रैप है. यह पहली बार है जब उन्होंने मृणाल के साथ कोई प्रोजेक्ट किया है.

बादशाह ने कहा कि 'बैड बॉय बैड गर्ल' एक शरारती टीज है जो आपको अपने गार्ड को कुछ मजे करने के लिए प्रेरित करती है. हम सभी के पास हमेशा ही कुछ टेंशन रहते हैं लेकिन कभी-कभी अपनी सभी चिंताओं को छोड़ मजे करना अच्छा होता है. रैपर ने कहा कि उन्होंने मृणाल ठाकुर के साथ संगीत वीडियो की शूटिंग पर शानदार समय बिताया.

क्यों चुना मृणाल ने यह गाना

इस गाने के लिए बादशाह के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने कहा कि जिस पल बादशाह ने मुझे 'बैड बॉय बैड गर्ल' सुनाया, मुझे अंदर से लगा कि मैं यह करना चाहती हूं. यह इतना प्यार डांस नंबर है कि मेरे बाकी काम से काफी अलग है. गाने में मेरा लुक और मेरा प्रदर्शन मेरे फैंस के लिए एक सरप्राइज है और मुझे उम्मीद है कि वे इसे पसंद करेंगे.

एक्ट्रेस नहीं पत्रकार बनना चाहती थीं निया शर्मा

एक्ट्रेस नहीं पत्रकार बनना चाहती थीं निया शर्मा


सबसे सेक्सिएस्ट एशियन महिला निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। उन्होंने काली- एक अग्निपरीक्षा टीवी शो से अपने करियर की शुरूआत की थी। दिल्ली की रहने वाले नेहा शर्मा देखते ही देखते कब इस माया नगरी की निया बन गईं किसी को पता नहीं चला। एक के बाद एक कई हिट शोज करने के साथ ही निया शर्मा ने खुद की पर्सनैलिटी काम करना शुरू किया। टीवी में भोली भाली दिखने वाली निया आज एशिया की सबसे हॉट लड़कियों में शुमार होती हैं। निया खतरों के खिलाड़ी की विनर रह भी रह चुकीं हैं। सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से आग लगाने वाली निया इंडस्ट्री अपने बोल्ड अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन निया के लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा। निया शर्मा का असली नाम नेहा है। उनका जन्म दिल्ली में  17 सितंबर 1990 में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की थी। मीडिया स्टडीज की डिग्री हासिल करने के बाद, उन्होंने मॉडलिंग और टीवी जगत में कदम रखा। साल 2010 में उन्हें उनका पहला टीवी सीरियल 'काली एक अग्निपरीक्षा' मिला। इस सीरियल में उन्हें काम करने का मौका तो मिला, लेकिन वह पहचान बनाने में असफल रहीं। निया को छोटे पर्दे पर काम करने के कई आॅफर मिल रहे थे। लेकिन उन्होंने साल 2011 में 'एक हजारों में मेरी बहना है' में काम करना शुरू कर दिया। शो इतना बड़ा हिट हुआ कि निया घर घर में पहचानी जाने लगीं। शो में उन्होंने मान्वी का किरदार निभाया था और उनकी चुलबुली अदा ने दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली थी। इसके बाद वो जमाई राजा, फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी, इश्क में मरजावा और नागिन 4 जैसे सुपरहिट शो का हिस्सा भी रहीं। 2020 में नेहा फिर से फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में भी नजर आईं और शो को जीता भी। आपको जानकार हैरानी हो सकती है लेकिन निया शर्मा 3 बार एशिया की सबसे सेक्सी वुमन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। दरअसल, ब्रिटिश न्यूजपेपर ईस्टर्न आई ने एशिया की 100 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट जारी की थी, जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद निया को तीसरा स्थान मिला था। इस सर्वे में निया ने इस लिस्ट में आलिया और कैटरीना जैसी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस को पछाड़ दिया था।

नोरा ने फिल्मफेयर के लिए कराया कातिलाना फोटोशूट

नोरा ने फिल्मफेयर के लिए कराया कातिलाना फोटोशूट

 



बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नोरा फतेही फिल्मफेयर के लेटेस्ट एडिशन की कवर गर्ल बनीं। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर शेयर भी की हैं। इस फोटोशूट में नोरा का कातिलाना अंदाज फैन्स को काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। नोरा का यह कातिलाना फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। नोरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जो तस्वीर शेयर की हैं। उसमें ओरेंज कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा मारने आए हो। 500 फीस, डिटेंशन कैंप में क्लासेज... 1951 में शुरू हुई वो क्रांति जिसने आजाद भारत को विकास के ट्रैक पर दौड़ाया हाल ही में नोरा फतेही की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमें वह व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आई थीं। नोरा की यह तस्वीर में काफी सुर्खियां बटोरी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा को आखिरी बार भुज: द प्राइड आॅफ इंडिया में देखा गया था। इस फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

Thursday, 16 September 2021

अफगान रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड फिल्म ‘गरुड़’ अगले साल 15 अगस्त को होगी रिलीज

अफगान रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड फिल्म ‘गरुड़’ अगले साल 15 अगस्त को होगी रिलीज

 

फिल्ममेकर अजय कपूर और सुभाष काले ने अफगान रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गरुड़’ की अनाउंसमेंट की है। यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने भी इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "अजय और सुभाष ने फिल्म ‘गरुड़’ के लिए हाथ मिलाया है, जो अफगान रेस्क्यू मिशन पर आधारित है। अजय कपूर प्रोडक्शंस और विक्रांत स्टूडियो के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक और कास्ट की घोषणा जल्द की जाएगी। यह फिल्म 15 अगस्त 2022 को थिएटर में रिलीज होगी।" यह एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है, जो अफगान रेस्क्यू मिशन की सच्ची घटना से प्रेरित होगी। मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की झलक देखने को मिली है। गरुड़ भारतीय वायु सेना की एक विशेष बल इकाई को प्रस्तुत करता है। यह फिल्म ‘गरुड़’ कमांडो फोर्स में एक अधिकारी की कहानी पर आधारित है, जो अफगान रेस्क्यू मिशन का हिस्सा थे। निधि सिंह धर्म द्वारा इस फिल्म का लेखन किया गया है। रवि बसरूर ने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है।