Saturday, 11 December 2021

बच्चों के बीच पैर पसारता वायरस, नाइजीरिया से लौटे बच्चों में ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने का डर, इंदौर में बीते 10 दिन में 9 बच्चे संक्रमित


दुनिया अभी डेल्टा जैसे कोरोना वायरस से लड़ ही रही थी कि दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुए इस ओमिक्रॉन नाम के संकट ने पूरी दुनिया को नई मुसीबत में फंसा दिया है.  कैसे ताजा हालात से निपटा जाए. कोशिश है कि कोरोना के नए रूप की देश में एंट्री ना होने पाए. वहीँ अफ्रीकी देश नाइजीरिया से लौटे भाई-बहन के ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने का डर बना है | इंदौर में 10 दिन में 9 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। सभी एसिम्प्टोमैटिक हैं और 3 को ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इससे कुछ राहत मिली थी, लेकिन नाइजीरिया से लौटे 8 और 14 साल के भाई-बहन के संक्रमित मिलने पर डर बढ़ गया है। नाइजीरिया अफ्रीकन कंट्री है जो कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की हाई रिस्क कंट्री में शामिल है। यहां कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है। संक्रमित मिले दोनों भाई-बहन में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए सैम्पल टेस्ट के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल, दिल्ली भेजे गए हैं। 15 दिन में रिपोर्ट आ जाती है, लेकिन इन दिनों रिपोर्ट आने में देरी हो रही है।

इंदौर में संक्रमित मिले 9 में 7 बच्चों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने आई है। सातों के पहले पेरेंट्स संक्रमित आए, इसके बाद टेस्ट में बच्चे भी पॉजिटिव मिले। जबकि, दोनों भाई-बहन की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का पता नहीं चल सका है। भाई-बहन मां के साथ पिता से मिलने नाइजीरिया गए थे। मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है।मेडिकल एक्सपर्ट भी मानते हैं कि अभी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में खुद बच्चों, उनके परिजन और स्कूल मैनेजमेंट को कड़ी एहतियात बरतनी होगी। बच्चों को लेकर अब चिंता इसलिए भी हो गई है, क्योंकि अब स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो चुके हैं। इंदौर में कुछ स्कूल्स के बारे में शिकायतें मिली थी कि वे इससे ज्यादा क्षमता के साथ संचालित हो रहे हैं। इस बीच 6 दिसम्बर को कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके लिए सभी एसडीएम की जवाबदेही तय की और निर्देश दिए कि जिन भी स्कूलों में 50 फीसदी आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। हालांकि इस बीच संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़ते देख स्कूल भी सचेत हो गए तो कई पेरेंट्स ने छोटे बच्चों की फिर से ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी।

Monday, 6 September 2021

प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना में अतिरिक्त एक करोड़ गैस कनेक्शन से मिलेगा 9 लाख निर्धन परिवारों को लाभ

प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना में अतिरिक्त एक करोड़ गैस कनेक्शन से मिलेगा 9 लाख निर्धन परिवारों को लाभ

 

भोपाल
प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ निर्धन परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे। योजना में मध्यप्रदेश के 9 लाख निर्धन परिवार भी लाभान्वित होंगे। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई ने बताया कि योजना के अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन जारी किये जाने पर समस्त पात्र हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे। इसके साथ ही प्रथम रिफिल एवं गैस चूल्हा (हॉट-प्लेट) भी नि:शुल्क दिया जायेगा।

गरीब गृहस्थी से संबंधित महिला होंगी हितग्राही
प्रमुख सचिव किदवई ने बताया‍कि उज्जवला योजना के अंतर्गत ऐसी वयस्क महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिये पात्र होंगी, जो गरीब गृहस्थी से संबंध रखती हैं एवं जिनकी गृहस्थी में किसी भी प्रकार का गैस कनेक्शन पहले से उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा ऐसे हितग्राही, जो SECC 2011 की सूची के अनुसार पात्र हों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति गृहस्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय अन्न योजना, वनवासी, अति पिछड़ा वर्ग, चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियाँ, द्वीप एवं नदी द्वीप में निवासरत श्रेणी की महिलाएँ कनेक्शन का लाभ ले सकेंगी।

प्रदेश के 9 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
प्रमुख सचिव किदवई ने बताया कि उज्जवला 2.0 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 9 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व से तैयार ई-केवाईसी की संख्या 2 लाख 33 हजार है। प्रदेश में 38 ऐसे जिले हैं, जहाँ एलपीजी कव्हरेज 90 प्रतिशत से कम है। ऐसे जिलों में प्राथमिकता के आधार पर ई-केवाईसी जमा कराई जा रही है। किदवई ने बताया कि विकासखण्ड में लागू इस योजना का लाभ प्रवासी मजदूर, जो अन्य राज्यों से हैं, को भी दिया जायेगा। हितग्राही ई-केवाईसी में अधूरी जानकारी को उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से पूरी करा सकते हैं। आवेदक परिवार अपनी इच्छा अनुसार कम्पनी एवं गैस वितरक का चयन कर सकेगा।

हितग्राही 7 दिन में पूरे करें अपने अधूरे प्रपत्र
ऐसे चिन्हित परिवार, जिनके पास आधार नम्बर उपलब्ध नहीं है, मुखिया के साथ अन्य वयस्क सदस्यों को प्राथमिकता पर 'आधार' पंजीयन कराना होगा। राज्य सरकार द्वारा पंजीयन कार्य को विशेष अभियान चलाकर पूरा किया जायेगा। जिन हितग्राहियों का बैंक खाता नहीं है, वे 7 दिन के अंदर बैंक खाता खुलवायेंगे। जन-धन बैंक खाते का उपयोग गैस कनेक्शन के लिये मान्य रहेगा।

प्रमुख सचिव खाद्य किदवई ने बताया कि जिलों में गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिये शिविर लगाकर केवाईसी प्रपत्रों की जाँच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी द्वारा आवेदन प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर गैस कनेक्शन स्वीकृत किया जायेगा, जिसकी सूचना आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। गैस कनेक्शन जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित समारोह में प्रदाय किये जायेंगे।

मनीष सिसोदिया बोले - विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में दाखिला लें शिक्षक, दिल्ली सरकार उठाएगी खर्च

 मनीष सिसोदिया बोले - विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में दाखिला लें शिक्षक, दिल्ली सरकार उठाएगी खर्च

 

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को त्यागराज स्टेडियम में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में 122 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्यों के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षकों को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, शिक्षा सचिव एच. राजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय, शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा और शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इस समारोह के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़े भागीदार होते हैं। वे अपने काम से हज़ारों जिंदगियों को प्रभावित करते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने यह घोषणा की कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कोई भी शिक्षक यदि विश्व की सर्वश्रेष्ठ 100 युनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते है तो वो अपनी प्रतिभा दिखा कर वह दाखिला ले दिल्ली सरकार उनका पूरा खर्च उठाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में हमनें अपने शिक्षकों और प्रिंसिपलों को कैंब्रिज, फ़िनलैंड, सिंगापुर और अमेरिका भेजा है। वहां जिन कोर्स के लिए हमारे शिक्षक गए वो ऐसे कोर्स थे जो इन युनिवर्सिटी नें हमारे लिए बनाये थे। आज दुनिया की तमाम बेहतरीन विश्वविद्यालय अपने खुद के कोर्सेज के लिए जाने जाते हैं। हमें भरोसा है की अगर हमारे शिक्षक उन कोर्सेज के लिए आवेदन करें तो वो अपनी काबिलियत के बल पर चयनित हो सकते हैं। इसलिए हमनें शिक्षक दिवस पर ये फैसला लिया है की हमारे शिक्षक दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग विश्वविद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र के प्रतिष्ठित कोर्स के लिए आवेदन करे। अगर वो चयनित हो जाते हैं तो दिल्ली सरकार उनके कोर्स का पूरा खर्चा उठायेगी। साथ ही उन्हें आधिकारिक अवकाश भी दिया जाएगा। इस बाबत अगले कुछ दिनों में शिक्षा विभाग इसके लिए ज़रूरी दिशा निर्देश जारी करेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी अपने शिक्षकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपोज़र देना है। वर्ल्ड क्लास एक्सपोज़र के साथ हमारे शिक्षक दिल्ली के बच्चों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देंगे।

शिक्षकों ने लर्निंग नेवर स्टॉप का संदेश दे जारी रखा पढ़ाना
शिक्षकों द्वारा शिक्षा की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम देश में पहली बार लगे लॉकडाउन के ठीक एक साल बाद यहां उपस्थित हुए हैं। कोरोना महामारी के कारण हमारी शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई क्योंकि स्कूलों के बंद होने के बाद किसी को आईडिया नहीं था कि टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस को कैसे आगे बढ़ाया जाए। लेकिन हमारे स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने कठिनाइयों का सामना करते हुए इस स्थिति के जवाब में अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया। हमारे शिक्षकों ने 'लर्निंग नेवर स्टॉप' का संदेश देते हुए सुनिश्चित किया कि कैसे नए माध्यमों और नवाचारों द्वारा अपने छात्रों तक पहुंचकर उनकी पढ़ाई जारी रखी जाए। जिन शिक्षकों को ये तक नहीं पता था कि स्मार्टफोन का प्रयोग कैसे किया जाता है, उन्होंने छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए स्मार्टफोन का प्रयोग करना सीखा और सुनिश्चित किया कि बच्चों की पढ़ाई न रुके। उनके प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं।

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। हमारे शिक्षक अपने कामों से लाखों जिंदगियों को प्रभावित करते है। हमारे शिक्षक देश की नींव हमारे बच्चों को तैयार करते है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है ये दिल्ली के टीम एजुकेशन के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। हम शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने का विज़न देखा और हमारे शिक्षकों ने उसे साकार करने का काम किया है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग की ई-मैगज़ीन ‘नई उड़ान’ के पहले अंक का विमोचन भी किया। नई उड़ान पत्रिका एक त्रैमासिक विज्ञान पत्रिका है।

Wednesday, 1 September 2021

टॉफी देने के बहाने फैक्ट्री में बुलाया फिर किया 4 साल की बच्ची का रेप

 टॉफी देने के बहाने फैक्ट्री में बुलाया फिर किया 4 साल की बच्ची का रेप

 

 नई दिल्ली 
दिल्ली के प्रसाद नगर थाना क्षेत्र के बापा नगर में मंगलवार को चार साल की बच्ची के रेप की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बच्ची के पड़ोस में रहने वाले दीपेश ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। बताया गया है कि आरोपी ने छोटी बच्ची को टॉफी का लालच देकर जीन्स की उस फैक्ट्री में बुलाया जहां वह काम करता था और उसके बाद बच्ची का रेप किया।

पुलिस ने कहा, "लड़की अक्सर खेलने के दौरान वहां जाती थी। वह आदमी छोटी लड़की को टॉफी देने के बहाने फैक्ट्री में ले गया और इसके बजाय उसके साथ बलात्कार किया।" नाबालिग लड़की के परिवार वालों को घटना की जानकारी होने के बाद वह तुरंत थाने पहुंचे। घटना के बाद परिजनों और पड़ोसियों ने दीपेश की पिटाई कर दी। प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tuesday, 31 August 2021

RSS: सात दिन का प्रशिक्षण भोपाल व 21 दिन का कैंप दतिया में

 RSS: सात दिन का प्रशिक्षण भोपाल व 21 दिन का कैंप दतिया में

 

भोपाल
कोरोना के चलते डेढ़ साल से रुकी प्रशिक्षण संबंधी अपनी मैदानी गतिविधियां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने एक बार फिर शुरू कर दी हैं। संघ ने इस साल प्रशिक्षण के माध्यम से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। नवंबर 2019 के बाद पहली बार प्रदेशभर में आरएसएस के सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगने शुरू हो गए हैं। इन दिनों संघ की ओर से प्रशिक्षण के लिए मप्र के तीनों प्रांत मध्यभारत, मालवा और बुंदेलखंड में प्राथमिक वर्ग लगाए जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में महानगर के पांच जिलों का कैंप एक साथ आयोजित किया गया है। जो कि शहर से लगे हुए रातीबड़ इलाके के शारदा बिहार स्कूल में 26 अगस्त से जारी है। जिसका समापन एक सितंबर को होगा।

इसके साथ ही 5 सितंबर से मध्यभारत प्रांत का प्रथम वर्ष का वर्ग आरएसएस की पहले साल की 21 दिन की ट्रेनिंग दतिया में शुरू होने जा रही है।  जिसकी तैयारी के लिए पूरे भोपाल विभाग से स्वयंसेवकों को दो सितंबर को भोपाल बुलाया गया है। इस संबंध में स्वयंसेवकों की प्राथमिक ट्रेनिंग रविवार को बावड़िया कलां स्थित समाज सेवा न्यास में हुई है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण संघ को अपने मैदानी प्रशिक्षण वर्ग पर रोक लगानी पड़ी थी। सभी प्रशिक्षण वर्ग आॅनलाइन ही आयोजित किए जा रहे थे। इसके साथ ही संघ की अन्य सभी गतिविधियां भी आॅनलाइन ही संचालित हो रही थीं।

Friday, 20 August 2021

सुपौल में व्यापारी को लूटने की कोशिश, विरोध पर गोली मारकर हत्या

 सुपौल में व्यापारी को लूटने की कोशिश, विरोध पर गोली मारकर हत्या

पिपरा(सुपौल)
लूटपाट में सफल नहीं होने पर बदमाशों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवा में कई राउंड गोली भी चलाई और फरार हो गए। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के श्याम नगर बाजार में गुरुवार शाम की है। श्याम नगर निवासी विनोद चौधरी की बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने किराना की दुकान है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे विनोद चौधरी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे। उनकी मंशा भाफ विनोद दुकान का शटर गिराने लगे। दुकान बंद होता देख एक बदमाश ने उसके सीने में नजदीक से गोली मार दी। घटना के बाद सभी बदमाश हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गए। हालांकि एक बदमाश की बाइक वहीं छूट गई है। विनोद को पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल वहां दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है।